पोको ने भारतीय बाजार में POCO M7 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह एक बजट में स्मार्टफोन है जिसमें 120 रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच की फुल एचडी फ्लैट एमोल्ड स्क्रीन, 2100 निट की पिक ब्राइटनेस, MediaTek Dimensity 7025-Ultra प्रोसेसर और 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा जैसे कई शानदार फीचर्स हैं। आइए फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
POCO M7 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले
POCO M7 Pro में 6.67-inch FHD+ (1080×2400 pixels) Super AMOLED स्क्रीन दी गई है इस पर आपको 120Hz रिफ्रेश रेट, 2160Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट, 2100 निट्स पीक ब्राइटनेस मिल जाती है। इसके अलावा, इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी है।
परफॉर्मेंस
ये फोन Android 14 पर बेस्ड है, जो Hyper OS के साथ मिलकार काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें MediaTek का 6 नैनोमीटर फैब्रिकेशन पर बेस्ड Dimensity 7025 Ultra ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए IMG BXM-8-256 GPU का सपोर्ट मिलता है।
रैम और स्टोरेज
पोको का ये फोन LPDDR4X रैम तकनीक और UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है। इसमें आपको 6GB/8GB रैम के साथ 128GB / 256GB इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन मिल जाते हैं। इसके अलावा, इसमें 8GB वर्चुअल रैम की भी सुविधा मिल जाती है।
कैमरा
फोन में डुअल रियल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है, जो Sony LYT-600 सेंसर से लैस है, जबकि 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा है। वही, सेल्फी के लिए आपको 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल जाता है।
बैटरी और चार्जिंग
बैटरी की बात करें तो POCO M7 Pro में 5110mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, इस पर आपको 45W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
अन्य फीचर्स
यह फोन IP64 से सर्टिफाइड है। इसमें आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, हाई रेज ऑडियो जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। वही, कनेक्टिविटी के लिए 3.5mm audio jack, 5G SA/NSA, Dual 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth 5.3, USB Type-C जैसे विकल्प भी दिए गए है।
POCO M7 Pro 5G की कीमत
फोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जिसमें 6GB रैम और 128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए है, जबकि 8GB रैम और 2568GB वेरिएंट की कीतम 16,999 है। यह फोन लैवेंडर फ्रॉस्ट, ऑलिव ट्विलाइट और लूनर डस्ट जैसे रंगों में आता है।