6000mAh बैटरी वाला सबसे तगड़ा वाटरप्रूफ स्मार्टफोन realme 14X 5G लॉन्च, जानें कीमत

रियलमी ने भारतीय बाजार में realme 14X स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे बजट सेगमेंट में पेश किया है जो कई दमदार फीचर्स से लेस है। इसमें आपको 120 रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच की HD+ IPS LCD स्क्रीन, 625 निट पिक ब्राइटनेस, MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर और 50 मेगापिक्सल रियल कैमरा जैसे कई शानदार फीचर्स मिल जाते हैं। आइए फोन के अन्य डिटेल्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

realme 14X 5G के स्पेसिफिकेशंस

realme 14X में 6.67-इंच (720×1604 पिक्सल) HD+ IPS LCD स्क्रीन दी गई है जिस पर आपको 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz का टच सैम्पलिंग सपोर्ट, 625 निट्स पीक ब्राइटनेस मिल जाती है। ये फोन Android 14 पर बेस्ड है, जो realme UI 5.0 के साथ मिलकार काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें MediaTek का 6 नैनोमीटर फैब्रिकेशन पर आधारित Dimensity 6300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जो  2.4 GHz क्लॉक स्पीड पर काम करता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें आर्म माली-G57 MC2 GPU पेश किया गया है।

ये फोन LPDDR4X रैम तकनीक और UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है। इसमें आपको 6GB / 8GB  रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन मिल जाते हैं। इसके अलावा, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2TB तक स्टोरेज का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फोन में डुअल रियल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल जाता है। realme 14X में 6000mAh  की बड़ी बैटरी दी गई है, इस पर आपको 45W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है।

यह फोन मिलिट्री-ग्रेड MIL-STD 810H और IP68/IP69 से सर्टिफिफाइड है। इसके अलावा, इसमें एक खास फीचर SonicWave Water Ejection भी दिया गया है जिससे यदि आपके फोन में पानी चला जाता है तो यह खुद उसे बाहर निकाल देगा। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 5G SA / NSA, Dual 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth 5.3, USB Type-C जैसे विकल्प दिए गए है।

realme 14X 5G की कीमत

कंपनी ने इस फोन को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है जिसमें 6GB/128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए और 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए है। ये फोन गोल्डेन ग्लो और ज्वेल रेड और क्रिस्टल ब्लैक जैसे तीन रंगों में आते हैं।

Leave a Comment