OPPO Reno 13 और OPPO Reno 13 Pro चीन में लॉन्च हो चुके हैं। अब यह डिवाइस जल्द ही भारत में एंट्री लेगा। आपको बता दें कि रेनो 13 प्रो को भारतीय सर्टिफिकेट साइट यानी bureau of India standards (BIS) पर देखा गया है जिससे यह साफ होता है कि OPPO Reno 13 Pro जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि BIS पर वे डिवाइस लिस्टेड होते हैं, जो भारत सरकार द्वारा तय किए गए स्टैंडर्ड को क्लियर कर लेते हैं। OPPO Reno 13 Pro की बात करें, तो यह फोन भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की है।
चीन में लॉन्च हुए OPPO Reno 13 Pro के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले
चीन में लॉन्च हुए ओप्पो रेनो 13 प्रो में 6.83 इंच की 1.5k डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले कर्व्ड एमोलेड स्क्रीन है। इसके अलावा, इसमें 120 हर्ट्स रिफ्रेश रेट और 1200nits तक पीक ब्राइटनेस मिल जाती है।
परफॉर्मेंस
परफॉर्मेंस की बात करें तो यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड है जो ColorOS 15.0 पर काम करता है। इसके साथ ही प्रोसेसिंग के लिए इसमें 4 नैनोमीटर फैब्रिकेशन पर बेस्ड मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8350 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जो 3.35GHz क्लॉक स्पीड से काम करता है।
कैमरा
इस डिवाइस में ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप है। जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है जो IMX890 सेंसर से लैस है। इसके अलावा, 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलिफोटो और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है, जबकि फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
बैटरी
इस फोन में 5,800mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W की वायर फास्ट चार्जिंग और 50W की वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
अन्य फीचर्स
ओप्पो रेनो 13 प्रो में आपको ब्लूटूथ 5.4 वाई-फाई 6, स्टीरियो स्पीकर्स जैसे कई फीचर देखने को मिल जाते हैं।
OPPO Reno 13 Pro की कीमत
चीन में ओप्पो रेनो 13 प्रो को अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें 12GB/16GB रैम और 256GB/512GB/1TB स्टोरेज शामिल है। भारतीय करंसी के मुताबिक इसकी कीमत 39,500 से लेकर 52,350 रुपए तक जाती है।