5500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 8GB रैम वाला Vivo V40e 5G स्मार्टफोन पर अमेजन दे रहा ₹3000 का डिस्काउंट

यदि आप वीवो यूजर हैं और इस समय वीवो का कोई बेहतर स्मार्टफोन देख रहे हैं, तो आपको बता दूं कि अमेजॉन पर Vivo V40e पर ₹3000 से अधिक की छूट मिल रही है जिसके बाद इस फोन की कीमत काफी कम हो गई है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 5500mAh की बैटरी और 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिल जाता है। आइए, विस्तार डिस्काउंट और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

Vivo V40e 5G कीमत और डिस्काउंट

Vivo V40e की कीमत की बात करें, तो इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया था, जिसमें 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत ₹28,999 रुपए थी, जबकि 8जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपए थी। हालांकि, अमेजन पर 8 जीबी रैम और 128 जीबी पर ₹2000 की छूट मिल रही है जिससे इसकी कीमत ₹26,999 रह गई है। वहीं, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज पर 3,739 रुपए की छूट मिल रही है जिसके बाद इसकी कीमत 27,260 रुपए रह गई है।

Vivo V40e के स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले : वीवो के इस फोन में आपको 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्पले मिल जाती है जो 2392 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आती है। आपको बता दें कि यह 3D कर्व्ड एमोलेड स्क्रीन है जिस पर 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स की पिक ब्राइटनेस मिल जाती है।

परफॉर्मेंस: परफॉर्मेंस की बात करें तो Vivo V40e एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड है, जो Funtouch OS 14 के साथ मिलकर काम करता है प्रोसेसिंग के लिए इसमें 4 नैनोमीटर फैब्रिकेशन पर बेस्ड मेडिटेक का डायमंड सिटी 7300 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है, जो 2.5GHz की क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

कैमरा: इस फोन में आपको ड्यूल रियल कैमरा का सपोर्ट मिल जाता है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है जो Sony IMX882 sensor से लैस है जबकि मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा आपको मिल जाता है।

रैम और स्टोरेज: 8GB LPDDR4X रैम और 128GB / 256GB (UFS2.2) स्टोरेज तकनीक से लैस है। इसके अलावा, 8GB तक एक्सटेंडेड रैम का भी सपोर्ट मिल जाता है

बैटरी और चार्जिंग: Vivo V40e 5G में 5500 mAh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जिसके साथ आपको 80 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में मिल जाता है।

अन्य फीचर्स: इस फोन में धूल और पानी से बचाव के लिए IP64, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टेरियो स्पीकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी की बात करें, तो  5G, 4G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

Leave a Comment