चीन में लॉन्च हुए iQOO Neo10 और Neo10 Pro, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

iQOO ने चीन में अपनी Neo10 सीरीज पेश की है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने दो फोन iQOO Neo10 और iQOO Neo10 Pro लॉन्च किए हैं। जिसमें आपको 6.78-इंच 1.5K, 144Hz LTPO एमोलेड स्क्रीन मिलती है। कंपनी ने इसे बड़ी बैटरी और अलग-अलग वेरिएंट में पेश किया है आइए, विस्तार से जानते हैं फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन और अन्य फीचर्स के बारे में।

iQOO Neo10 और Neo10 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

फोन की डिस्प्ले की बात करें तो iQOO Neo10 और Neo10 Pro दोनों में आपको 6.78-इंच 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले मिल जाता है। इसके अलावा, इसका रिफ्रेश रेट 144 Hz और पिक ब्राइटनेस 4500 nits है। इसके साथ इन फोंस को SGS और TUV से लो ब्लू लाइट एमिशन का सर्टिफिकेशन मिला है। यह फोन HDR10+ को भी सपोर्ट करते हैं।

परफॉर्मेंस

iQOO Neo10 और Neo10 Pro दोनों डिवाइस एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड है जो OriginOS 5.0 के साथ काम करते हैं। प्रोसेसिंग के लिए iQOO Neo10 में एक्वाकॉम का 4 नैनोमीटर फैब्रिकेशन पर बेस्ड स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जबकि Neo10 Pro में मीडियाटेक के फ्लैगशिप Dimensity 9400 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जो 3 नैनोमीटर फैब्रिकेशन पर बेस्ड है।

स्टोरेज और रैम

iQOO Neo10 और iQOO Neo10 दोनों 16GB LPDDR5X RAM और 1TB UFS 4.1 इंटरनल स्टोरेज से लैस है।

कैमरा

दोनों डिवाइस का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है जो IMX921 VCS बायोनिक सेंसर से लैस है। इसके अलावा, Neo10 में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा है जबकि Neo10 Pro में 50 मेगापिक्सल का अलट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। वही दोनों डिवाइस में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

बैटरी और चार्जिंग

दोनों डिवाइस में 6100mAh की सिलिकॉन कार्बन बैटरी से लैस है, जिसे पावर देने के लिए 120W का अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

अन्य फीचर्स

iQOO Neo10 और Neo10 Pro स्टीरियो स्पीकर्स और हाई-फाई ऑडियो सपोर्ट से लैस है, जबकि कनेक्टिविटी के लिए 5G SA/NSA, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, NavIC, NFC और USB टाइप-C दिया गया है।

iQOO Neo10 और Neo10 Pro की कीमत

कीमत की बात करें तो दोनों डिवाइस अलग-अलग वेरिएंट ऑप्शन में उपलब्ध हैं। iQOO Neo10 के 12GB/256GB की कीमत 2399 युआन (करीब 28,000 रुपए) है। वही, 12GB/512GB वेरिएंट की कीमत 2599 युआन (करीब 30,300 रुपए) है। 16GB/256GB वेरिएंट की कीमत 2799 युआन (करीब 32,600 रुपए) है। 16GB/512GB वेरिएंट की कीमत 3099 युआन (करीब 36,100 रुपए) है और 16GB/1TB वेरिएंट की कीमत 3599 युआन (करीब 42,030 रुपए) है।

इस प्रकार iQOO Neo10 pro के 12GB/256GB की कीमत 3199 युआन (करीब 37,300 रुपए) है। वही, 12GB/512GB वेरिएंट की कीमत 3499 युआन (करीब 40,800 रुपए) है। 16GB/256GB वेरिएंट की कीमत 3399 युआन (करीब 39,600 रुपए) है। 16GB/512GB वेरिएंट की कीमत 3799 युआन (करीब 44,300 रुपए) है और 16GB/1TB वेरिएंट की कीमत 4299 युआन (करीब 50,200 रुपए) है।

Leave a Comment