Redmi K80: श्यओमी के सब-ब्रांड रेडमी ने अपने घरेलू बाजार चीन में k80 सीरीज पेश की है, जिसके तहत कंपनी ने दो फोन Redmi K80 और Redmi K80 PRO लॉन्च किया है। इस ब्लॉग में हम आपको Redmi K80 के स्पेसिफिकेशन, कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में आपको जानकारी देंगे। तो चलिए, विस्तार से फोन के बारे में जानते हैं।
डिस्प्ले
रेडमी k80 के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको 3200 X1440 पिक्सल की 6.6 इंच की 2K स्क्रीन दी गई है। यह एक पंच होल स्टाइल वाली अल्ट्रा नैरो एज डिस्प्ले है, जो OLED पैनल पर बेस्ड है। इसके साथ, इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।
परफॉर्मेंस
परफॉर्मेंस की बात करें तो यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड है जो HyperOS 2 के साथ काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए रेडमी K80 में एक्वाकॉम का 4 नैनोमीटर फैब्रिकेशन पर बेस्ड स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जो 2.27 GHz से लेकर 3.3 GHz तक की क्लॉक स्पीड पर काम करता है।
रैम और स्टोरेज
इस फोन में 12GB रैम और 16GB रैम के ऑप्शन दिए गए हैं। इसके साथ, फोन को 256GB, 512GB औऱ 1 TB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। रेडमी का ये फोन LPDDR5X और UFS 4.0 स्टोरेज से लैस है।
कैमरा
फोन में ड्यूल रियल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक f/1.6 एपर्चर का 50 मेगापिक्सल का लाइट फ्यूजन 800 OIS सेंसर कैमरा है जबकि दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा है। वही सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी
बैटरी की बात की जाए तो रेडमी k80 में 6550 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसे पावर देने के लिए 90 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
कीमत
चीन में रेडमी k80 को अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिनकी कीमत अलग-अलग है। 12GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 2499 युआन (करीब 29,226 रुपए) है, जबकि 12GB रैम और 512GB स्टोरेज की कीमत 2899 युआन (करीब 33,787 रुपए) है। इसी प्रकार 16GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 2699 युआन (करीब 31,421 रुपए)) है। वहीं, 16GB रैम और 512GB स्टोरेज की कीमत 3199 युआन ( करीब 37,250 रुपए) है। इसके अलावा, 16GB रैम और 1TB स्टोरेज की कीमत 3599 युआन ( करीब 41,895 रुपए) है। कंपनी ने फोन को Mountain Green, Twilight Moon Blue, Mysterious Night Black और Snow Rock White कलर में लॉन्च किया है।