Tecno Phantom V Fold 2 5G भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

टेक्नो ने भारतीय बाजार में अपना Phantom V Fold 2 5G फोन लॉन्च कर दिया है। यह एक फोल्डेबल फोन है, जो कई विशेषताओं से लैस है जिसमें 7.8 इंच का मेन डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ प्रोसेसर, 5,750mAh की बड़ी बैटरी जैसे कई शानदार फीचर शामिल है। आइए, इस फोल्डेबल फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Tecno Phantom V Fold 2 के स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 7.8 इंच का 2K+ मेन डिस्प्ले दिया गया है जो LTPO एमोलेड पर बेस्ड है, जबकि 6.45 इंच का FHD+ कवर डिस्प्ले है औऱ यह भी LTPO एमोलेड पैनल पर बेस्ड है।

परफॉर्मेंस

इस फोन में प्रोसेसिंग के लिए 4 नैनोमीटर फैब्रिकेशन पर बेस्ड MediaTek dimensity 9000+ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 3.2GHz की स्पीड से काम करता है। यह फोन 12GB/512GB स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है।

कैमरा

इस फोन में ट्रिपल रियल कैमरा दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जो OIS के साथ आता है, सेकेंडरी 50 मेगापिक्सल का पोट्रेट कैमरा है, जो 2X ऑप्टिकल जूम और 2X डिजिटल जूम लेंस से लैस है, वही तीसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है जबकि फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा दिया गया है।

बैटरी और चार्जिंग

इस फोन में 5,750mAh की बैटरी दी गई है जो 70 वॉट वायर्ड चार्जिंग और 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

वजन और डाइमेंशन

Tecno Phantom V2 Flod का वजन 249 ग्राम है। डाइमेंशन की बात करें तो पूरी तरह खुलने पर इसका यह 159 x 160.35 x 5.52 मिमी, जबकि फोल्ड होने पर 159 x 72.16 x 11.78 मिमी है।

Tecno Phantom V Fold 2 की कीमत

Tecno Phantom V Fold 2 के कीमत की बात करें तो इसे भारतीय बाजार में 79,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया है, जिसे 13 दिसंबर से ई-कॉमर्स साइट अमेजन से खरीदा जा सकता है।

Leave a Comment