रियलमी ने ग्लोबल मार्केट में अपना एक नया स्मार्टफोन Realme Note 60x लॉन्च किया है। इस फोन ने फिलिपींस में एंट्री ली है। यह बजट स्मार्टफोन है, जिसमें 6.74 इंच की HD+ स्क्रीन, 5000 mAh की बड़ी बैटरी है। आइए जानते हैं कंपनी इस बजट फ्रंडली फोन में और क्या-क्या दिया है।
Realme Note 60x के स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले
Realme Note 60x में 6.74 इंच की (720x 1600 पिक्सल) HD+ स्क्रीन दी गई है। यह स्क्रीन LCD पैनल पर बेस्ड है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट, 560 निट्स पीक ब्राइटनेस और लो ब्लू लाइट एमिटिंग आई कम्फर्ट मोड मिलता है।
परफॉर्मेंस
यह फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड है और realme UI के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 12 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने Unisoc T612 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, ग्राफिक्स के लिए इसमें ARM Mali-G57 GPU का सपोर्ट मिलता है।
रैम और स्टोरेज
कंपनी ने इस फोन को 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। इसके अलावा, वर्चुअल रैम की भी सुविधा दी है जिसकी मदद से 12GB तक रैम का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही, माइक्रोकार्ड एसडी की सहायता से 2TB तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें-बेहद यूनिक है सैमसंग का Galaxy A16, 6 साल तक मिलेगा OS अपग्रेड, नहीं होगी हैंग की समस्या
कैमरा
कैमरे की बात करे तो बैक साइड में 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है, जबकि फ्रंट में 5 मेगापिक्सल है।
बैटरी
बैटरी की बात करें तो Realme Note 60x 4G में 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जिसे पावर देने के लिए 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
अन्य फीचर्स
फोन IP54 रेटिंग से सर्टिफाइड है। इसके अलावा, रेनवाटर स्मार्ट टच, सिंगल डाउनवर्ड-फायरिंग स्पीकर, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स मिल जैसे कई फीचर्स शामिल है।
Realme Note 60x की कीमत
कीमत की बात करें तो फिलिपिंस में 4GB/64GB वेरिएंट की कीमत PHP 4,799 है, जो भारतीय करेंसी के अनुसार करीब 7000 रुपए है। यह Marble Black और Wilderness Green जैसे दो रंगों में लॉन्च किया गया है।