GNM सब्जेक्ट लिस्ट जानें | GNM Me Kitne Subject Hote hai

इस लेख में हम आपको GNM Me Kitne Subject Hote Hai, इसके बारे में बताने वाले हैं। इससे पहले आपको बता दें कि GNM का पूरा नाम General Nursing And Midwifery है जो एक 3 साल का डिप्लोमा कोर्स है। इसके बाद 6 महीने की इंटर्नशिप होती है जिसमें छात्रों को विभिन्न क्लिनिकल एरिया में अनुभव के लिए भेजा जाता है। GNM में छात्रों को नर्सिंग, स्वास्थ्य देखभाल और मिडवाइफरी यानी प्रस्तुति संबंधित देखभाल की शिक्षा प्रदान की जाती है। GNM के बाद करियर की कई संभावनाएं होती हैं।

GNM के लिए कितनी योग्यता होनी चाहिए

GNM करने के लिए आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉज में किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अलावा आर्ट्स, कॉमर्स और मैथ के छात्र भी इस कोर्स को कर सकते हैं।

कॉलेज का चयन

सरकारी कॉलेज: सरकारी कॉलेज से GNM करना एक अच्छा विकल्प होता है। सरकारी कॉलेज से GNM करने के लिए राज्य स्तर पर UP GNM Exam, Bihar GNM Exam, Rajasthan GNM Exam, West Bengal GNM Exam, Maharashtra GNM Exam, Odisha GNM Exam जैसी प्रवेश परीक्षाएं देनी होती है। कुछ राज्यों में आपके 12वीं में हासिल किए गए नंबर के आधार पर आपको दाखिला मिल जाता है।

प्राइवेट कॉलेज: यदि आप प्राइवेट कॉलेज से GNM कोर्स करना चाहते हैं तो यहां पर आपको किसी भी प्रकार की प्रवेश परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं होती है। यहां पर आप डायरेक्ट एडमिशन ले सकते हैं। इसके अलावा, यदि आपने सरकारी कॉलेज के लिए एंट्रेंस एग्जाम दिया है और आपकी रैंक सरकारी कॉलेज के लिए पर्याप्त नहीं है तो आपको काउंसलिंग के माध्यम से प्राइवेट कॉलेज प्रोवाइड कराया जाता है।

GNM की फीस कितनी होती है

सरकारी कॉलेज में GNM की प्रतिवर्ष फीस 10,000 से 60,000 के बीच होती है जबकि प्राइवेट कॉलेज की प्रतिवर्ष फीस 50,000 से 1,50,000 के बीच हो सकती है।

GNM Me Kon-Kon Se Subject Hote Hai

जैसा कि हमने बताया GNM एक डिप्लोमा कोर्स है जो 3 साल का होता है। इस दौरान छात्रों को कई विषय पढ़ाए जाते हैं। नीचे हमने GNM के ईयली वाइज सब्जेक्ट लिस्ट दी हैं:

First Year Subject

  • एनाटॉमी एंड फिजियोलॉजी (Anatomy & Physiology)
  • माइक्रोबायोलॉजी (Microbiology)
  • साइकोलॉजी (Psychology)
  • सोशियोलॉजी (Sociology )
  • फंडामेंटल्स ऑफ नर्सिंग (Fundamentals of Nursing)
  • फर्स्ट एड (First Aid)
  • फंडामेंटल्स ऑफ नर्सिंग (Community Health Nursing)
  • सीएचएन-1 (CHN-I)
  • एनवायरनमेंटल हाईजीन (Environmental Hygiene)
  • हेल्थ एजुकेशन एंड कम्युनिकेशन स्किल्स (Health Education & Communication Skills)
  • न्यूट्रीशन(Nutrition)
  • इंग्लिश (English)
  • कंप्यूटर एजुकेशन (Computer Education)
  • को-करिकुलर एक्टिविटीज (Co-curricular activities)

Second Year Subject

  • मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग-1 (Medical Surgical Nursing-I)
  • मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग-2 (Medical Surgical Nursing-II)
  • मेंटल हेल्थ नर्सिंग (Mental Health Nursing )
  • चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग (Child Health Nursing)
  • को-करिकुलर एक्टिविटीज (Co-curricular activities)

Third Year Subject

  • मिडवाइफरी और गायनाकोलॉजिकल नर्सिंग (Midwifery And Gynaecological Nursing)
  • कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग-2 (Community Health Nursing-II)
  • को-करिकुलर (Co-curricular)
  • नर्सिंग एजुकेशन (Nursing Education)
  • इंट्रोडक्शन टू रिसर्च एंड स्टैटिस्टिक्स (Introduction to Research and Statistics)
  • प्रोफेशनल ट्रेंड्स एंड एडजस्टमेंट्स (Professional Trends And Adjustments)
  • नर्सिंग एडमिनिस्ट्रेशन एंड वार्ड मैनेजमेंट (Nursing Administration And Ward Management)

तीन साल की पढ़ाई होने के बाद छात्रों को विभिन्न क्लिनिकल एरिय में 6 महीने की इंटर्नशिप के लिए भेजा जाता है।

Clinical Areas

  • मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग (Medical Surgical Nursing)
  • कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग (Community Health Nursing)
  • चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग (Child Health Nursing)
  • मिडवाइफरी एंड गायनाकोलॉजिकल नर्सिंग (Midwifery and Gynaecological Nursing)
  • मेंटल हेल्थ नर्सिंग (Mental Health Nursing)

GNM के बाद करियर

GNM के बाद छात्रों के पास कई करियर विकल्प होते हैं। छात्र गवर्नमेंट ओर प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्स, होम हेल्थ केयर सर्विसेज, नर्सिंग होम्स, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, स्कूल और कारपोरेट सेक्टर, NGO और स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज के रूप में भी काम कर सकते हैं।

FAQs – GNM Me Kitne Subject Hote Hai

Question : GNM में कितने Subject होते हैं?

Answer – आपको बता दें की GNM में कई Subject होते हैं, लेकिन कुछ मुख्य सब्जेक्ट इस प्रकार हैं – एनाटॉमी एंड फिजियोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी, फंडामेंटल्स ऑफ नर्सिंग, फर्स्ट एड, कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग, मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग, मेंटल हेल्थ नर्सिंग, चाइल्ड हेल्थ नर्सिंग, मिडवाइफरी एंड गायनाकोलॉजिकल नर्सिंग, एनवायरनमेंटल हाईजीन, हेल्थ एजुकेशन एंड कम्युनिकेशन स्किल्स, न्यूट्रीशन, नर्सिंग एजुकेशन, इंट्रोडक्शन टू रिसर्च और स्टैटिस्टिक्स, प्रोफेशनल ट्रेंड्स और एडजस्टमेंट्स, नर्सिंग एडमिनिस्ट्रेशन एंड वार्ड मैनेजमेंट और कंप्यूटर एजुकेशन शामिल हैं।

Question : GNM में ऑप्शनल सब्जेक्ट होते हैं क्या?

Answer – GNM में अनिवार्य सब्जेक्ट से हटकर भी कुछ सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं।

Question : GNM के बाद क्या-क्या बन सकते हैं?

Answer – GNM के बाद आप गवर्नमेंट ओर प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्सिंग का काम कर सकते हैं, होम हेल्थ केयर सर्विसेज में जा सकते हैं, नर्सिंग होम्स, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, स्कूल और कारपोरेट सेक्टर, NGO, आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज के रूप में भी काम कर सकते हैं।

निष्कर्ष :

इस लेख में मैंने आपको GNM me kitne subject hote hai इसकी जानकारी दी है। यदि आपके पास इससे संबंधित किसी भी प्रकार का प्रश्न हो, तो आप हमसे कमेंट कर के पूछ सकते हैं। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी मिल सके। इस लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment