डिप्लोमा कंप्यूटर साइंस सब्जेक्ट लिस्ट जानें | Diploma Computer Science me Kitne Subject Hote hai

दोस्तों, इस लेख में हम जानेंगे कि Diploma Computer Science me Kitne Subject Hote hai, इससे पहले आपको बता दें कि कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा एक 3 साल का कोर्स है जिसमें छात्रों को कंप्यूटर से संबंधित बुनियादी जानकारी दी जाती है। इसमें कंप्यूटर पर प्रोग्रामिंग, वेबसाइट बनाना, नेटवर्क सेट करना और इंटरनेट सुरक्षा से संबंधित कई विषयों का अध्ययन कराया जाता है। डिप्लोमा कोर्स करने के बाद आप सॉफ्टवेयर डेवलपर, वेब डेवलपर, नेटवर्क इंजीनियर, डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर, आईटी सपोर्ट टेक्नीशियन, साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट और एप्लिकेशन सपोर्ट एनालिस्ट जैसे क्षेत्रों में काम कर सकते हैं।

कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा के लिए योग्यता

कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा करने के लिए आपको हाई स्कूल में विज्ञान (साइंस) विषयों में कम से कम 45% अंक हासिल करने होंगे।

कॉलेज का चयन

सरकारी कॉलेज: यदि आप सरकारी कॉलेज से कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा करना चाहते हैं, तो आपको JEECUP (उत्तर प्रदेश), DCECE (बिहार), CET Delhi (दिल्ली), JEXPO (पश्चिम बंगाल) जैसी विभिन्न परीक्षाएं देनी होंगी, जो राज्य स्तर पर आयोजित की जाती है। जिसमें आपकी रैंक के अनुसार सरकारी कॉलेज में दाखिला दिया जाता है। वहीं यदि सरकारी कॉलेज के लिए आपकी रैंक पर्याप्त नहीं है, तो आपको काउंसलिंग के माध्यम से प्राइवेट कॉलेज प्रोवाइड कराया जाता है।

प्राइवेट कॉलेज: प्राइवेट कॉलेजों में एडमिशन के लिए लिए किसी भी प्रकार की एंट्रेंस एग्जाम देने की आवश्यकता नहीं होती है। आपको यहां डायरेक्ट एडमिशन मिल जाता है। हालांकि, प्राइवेट कॉलेजों का चुनाव करते समय उसकी प्रतिष्ठा, पढ़ाई का स्तर और कितने वर्षों से स्थापित है यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए।

डिप्लोमा कंप्यूटर साइंस की फीस

सरकारी कॉलेजों में 18 हजार से 35 हजार रुपये प्रति वर्ष डिप्लोमा कंप्यूटर साइंस की फीस होती है, जबकि प्राइवेट कॉलेजों में 20 से 50 हजार रुपये प्रति वर्ष हो सकती है, यह कॉलेज की प्रतिष्ठा पर निर्भर करता है।

Diploma computer Science Me Kon Kon se Subject Hote Hai

डिप्लोमा कंप्यूटर साइंस कोर्स आमतौर पर 3 साल का होता है जिसमें कुल 6 सेमेस्टर होते हैं। इस दौरान छात्रों को विभिन्न विषयों का अध्ययन कराया जाता है।

डिप्लोमा कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग सेमेस्टर वाइज सब्जेक्ट लिस्ट

Semester I

  • कम्युनिकेशन स्किल – I
  • अप्लाइड मैथमेटिक्स – I
  • अप्लाइड फिजिक्स – I
  • अप्लाइड केमिस्ट्री
  • फंडामेंटल्स ऑफ़ कंप्यूटर एंड इन्फ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
  • टेक्निकल ड्राइंग
  • वर्कशॉप प्रैक्टिस

Semester II

  • अप्लाइड मैथमेटिक्स – II
  • अप्लाइड फिजिक्स – II
  • बेसिक्स ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
  • मल्टीमीडिया एंड एनिमेशन
  • कॉन्सेप्ट ऑफ़ प्रोग्रामिंग यूजिंग C
  • ऑफिस ऑटोमेशन टूल्स

Semester III

  • अप्लाइड मैथमेटिक्स – थर्ड
  • इंटरनेट एंड वेब टेक्नोलॉजी
    एनवायरनमेंटल स्टडीज
  • डेटा कम्युनिकेशन एंड कंप्यूटर नेटवर्क्स
  • डेटा स्ट्रक्चर यूजिंग C
  • डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स

Semester IV

  • कम्युनिकेशन स्किल – II
  • डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम
  • ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग यूजिंग जावा
  • ऑपरेटिंग सिस्टम्स
  • ई-कॉमर्स एंड डिजिटल मार्केटिंग
  • एनर्जी कंजर्वेशन
  • यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूज

Semester V

  • सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
  • वेब डेवलपमेंट यूजिंग PHP
  • कंप्यूटर प्रोग्रामिंग यूजिंग पाइथन
  • कंप्यूटर आर्किटेक्चर एंड हार्डवेयर मेंटेनेंस
  • इंटरनेट ऑफ थिंग्स
  • माइनर प्रोजेक्ट वर्क

Semester VI

  • डेवलपमेंट ऑफ एंड्रॉइड एप्लिकेशंस
    क्लाउड कंप्यूटिंग
  • इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट
  • इलेक्टिव (एडवांस जावा, डॉट नेट टेक्नोलॉजीज, डेटा साइंस एंड मशीन लर्निंग)
  • मेजर प्रोजेक्ट वर्क

कुछ कॉलेजों और संस्थानों में विषयों में भिन्नता हो सकती है। इसलिए, संबंधित संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट या सिलेबस की जांच करना उचित होगा।

डिप्लोमा कंप्यूटर साइंस के बाद करियर

डिप्लोमा कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के बाद करियर में कई संभावाएं होती है। आप सॉफ्टवेयर डेवलपर, वेब डेवलपर, नेटवर्क इंजीनियर, डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर, आईटी सपोर्ट टेक्नीशियन, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर, साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट, एप्लिकेशन सपोर्ट एनालिस्ट, रेलवे और बैंकिंग सेक्टर, सरकारी विभागों में आईटी सपोर्ट, बी.टेक इन कंप्यूटर साइंस (लेटरल एंट्री), बीसीए, सर्टिफिकेशन कोर्सेज (Python, Data Science, Cloud Computing), फ्रीलांस वेब डेवलपमेंट, आईटी स्टार्टअप, डिजिटल मार्केटिंग आदि क्षेत्रों में काम कर सकते हैं।

FAQs – Diploma Computer Science Me Kitne Subject Hote Hai

Question : Diploma Computer Science में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

Answer – Diploma Computer Science में सेमेस्टर वाइज कई विषय होते हैं कुछ मुख्य विषय इस प्रकार हैं – कम्युनिकेशन स्किल, अप्लाइड मैथमेटिक्स, अप्लाइड फिजिक्स , फंडामेंटल्स ऑफ कंप्यूटर एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम, ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग यूजिंग जावा, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, वेब डेवलपमेंट यूजिंग PHP, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग यूजिंग पाइथन, डेवलपमेंट ऑफ एंड्रॉइड एप्लिकेशंस।

Question : क्या 12वीं के बाद डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस किया जा सकता है?

Answer – हां, 12वीं के बाद आप डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस कर सकते हैं। आपको लैटरल एंट्री के माध्यम से डायरेक्ट सेकेंड ईयर में एडमिशन मिल सकता है।

Question : डिप्लोमा कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में क्या-क्या बन सकते हैं?

Answer – डिप्लोमा कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के बाद आप सॉफ्टवेयर डेवलपर, वेब डेवलपर, नेटवर्क इंजीनियर, डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर, आईटी सपोर्ट टेक्नीशियन, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर, साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट, एप्लिकेशन सपोर्ट एनालिस्ट, रेलवे और बैंकिंग सेक्टर, सरकारी विभागों में आईटी सपोर्ट, बी.टेक इन कंप्यूटर साइंस (लेटरल एंट्री), बीसीए, सर्टिफिकेशन कोर्सेज (Python, Data Science, Cloud Computing), फ्रीलांस वेब डेवलपमेंट, आईटी स्टार्टअप, डिजिटल मार्केटिंग जैसे विभिन्न क्षेत्रों में काम कर सकते हैं।

निष्कर्ष :

दोस्तों, इस लेख में हम आपको Diploma Computer Science me kitne subject hote hai, इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है। यदि आपके पास विषयों से संबंधित कोई प्रश्न है, तो कृपया हमें कमेंट करके जरूर पूछें। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके। हमारे इस लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

Leave a Comment