CMS ED में कितने सब्जेक्ट होते हैं | CMS ED me Kitne Subject Hote hai [2025]

यदि आप CMS ED में डिप्लोमा करने की सोच रहे हैं, तो यह जानना आपके लिए बेहद जरूरी है कि CMS ED me Kitne Subject Hote hai। आपको बता दें कि CMS & ED एक ऐसा कोर्स है जिसे करने के बाद आप किसी भी व्यक्ति को प्राथमिक उपचार दे सकते हैं। अक्सर ग्रामीण क्षेत्रों में आकस्मिक दुर्घटना या दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को तत्काल प्राथमिक उपचार न मिल पाने के कारण स्थिति गंभीर हो जाती है। इस समास्या को देखने हुए इस कोर्स को WHO और सुप्रीम कोर्ट द्वारा मान्यता दी गई है। इस कोर्स में WHO द्वारा अप्रूव 42 एलोपैथिक मेडिसिन व अन्य प्राथमिक चिकित्सा के लिए पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण दिया जाता है।

यदि आप भी CMS & ED कोर्स करने जा रहे हैं, तो विषय के अलावा आपको कोर्स की योग्यता, कॉलेज, फीस , कैरियर आदि के बारे में भी जानना बेहद जरूरी है। इस लेख में हम आपको इस सभी सवालों के सटीक जवाब देंगे ताकि आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई डाउट ना रहें।

CMS & ED के लिए योग्यता

CMS & ED कोर्स के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। यदि आपने साइंस स्ट्रीम (बायोलॉजी) से 12वीं कक्षा से उत्तीर्ण की है, तो कोर्स के दौरान आपको अधिक एडवांटेड मिलती है।

CMS & ED का फुल फॉर्म क्या होता है?

CMS & Ed कोर्स का फुल फाॅर्म Community Medical Services & Essential Drug होता है, जिसे हिंदी में सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाएं और आवश्यक औषधि भी कहते हैं।  

CMS & ED कोर्स के लिए कॉलेज

CMS & ED कोर्स आप किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कर सकते हैं। इसके लिए किसी भी तरह की प्रवेश परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं होती है। हालांकि, कुछ संस्थान प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं, लेकिन अधिकतर संस्थान कक्षा 10 और 12वीं के अंकों के आधार पर ही दाखिला देते हैं। दोस्तों, यहां पर मैं आपको बता दूं कि CMS & ED कोर्स में दाखिला लेने से पहले आप संस्थान के बारे में यह सुनिश्चित कर लें कि वह मान्यता प्राप्त है या नहीं। इसके अलावा, यह भी सुनिश्चित करें कि उसकी प्रतिष्ठा और पढ़ाई का स्तर कैसा है।

CMS & ED कोर्स की अवधि

CMS & ED एक डिप्लोमा कोर्स है, जिसकी अवधि 18 महीने की होती है। कई संस्थान इस कोर्स को 2 साल में पूरा करवाते हैं, जिसमें इंटर्नशिप भी शामिल होती है। कोर्स के दौरान आपको कुल 3 सेमेस्टर पढ़ने होते हैं। प्रत्येक सेमेस्टर में 6 महीने का अंतराल होता है, जिसमें थ्योरी और प्रैक्टिकल शामिल है।

CMS & ED कोर्स की फीस

CMS & ED कोर्स की फीस विभिन्न संस्थानों पर निर्भर करती है। आमतौर पर CMS & ED कोर्स की फीस 20,000 से 60,000 रुपए होती है। कुछ संस्थानों में इससे अधिक भी फीस देनी पड़ सकती है। यह उनकी प्रतिष्ठा और अन्य सुविधाओं पर निर्भर करती है। किसी विशेष संस्थान की फीस जाने के लिए आपको उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा या उनसे संपर्क करना होगा।

CMS & ED course me kon kon se subject hote hai

कोर्स के दौरान, आपको पहले वर्ष में CMS के विषय पढ़ाए जाते हैं जबकि अगले 6 महीने आपको ED के विषयों की जानकारी दी जाती है जो इस प्रकार है-

CMS Subject List 1 Year

  • एनाटॉमी (Anatomy)
  • फिजियोलॉजी (Physiology)
  • पैथोलॉजी (Pathology)
  • फार्माकोलॉजी (Pharmacology)
  • साइकोलॉजी और सोशियोलॉजी (Psychology & Sociology)
  • पब्लिक हेल्थ और एपिडेमियोलॉजी (Public Health & Epidemiology)
  • कम्युनिकेबल डिजीज (Communicable Disease)
  • नेशनल हेल्थ प्रॉब्लम्स (National Health Problems)
  • कॉमन एल्मेंट्स (Common Ailments)
  • फर्स्ट एड (First Aid)
  • एनवायरनमेंटल हेल्थ (Environmental Health)
  • स्पेशल हेल्थ प्रोग्राम्स (Special Health Programs)
  • पेशेंट केयर और होम नर्सिंग (Patient Care & Home Nursing)
  • सोशल और प्रिवेंटिव मेडिसिन (Social & Preventive Medicine)
  • बेसिक मेडिसिन (Basic Medicine)
  • एलिमेंट्री ऑब्स्टेट्रिक्स और गायनेकोलॉजी (Elementary Obstetrics & Gynecology)

ED Subject List 6 Month

  • मेडिकल ज्यूरिजप्रूडेंस (Medical Jurisprudence)
  • एलिमेंट्स ऑफ़ सर्जरी (Elements of Surgery)
  • प्रैक्टिस ऑफ़ मेडिसिन (Practice of Medicine)
  • प्रायमरी हेल्थ केयर (Primary Health Care)

CMS & ED Course Medicine List

जैसा कि हमने आपको बताया, CMS ED Course के दौरान आपको WHO द्वारा अप्रूव 42 एलोपैथी मेडिसिन की प्रैक्टिस कराई जाती है, जिसकी लिस्ट हमने आपको नीचे दी है-

  1. एंटासिड (Antacid)
  2. एंटीहैमोराइडल (Antiaemorrhoidal)
  3. एस्प्रिन टैबलेट (Aspirin Tablet)
  4. व्हाइटफील्ड ऑइंटमेंट (Whitfield Ointment)
  5. बेंजिल बेंजोएट लोशन (Benzyl Benzoate Lotion)
  6. कैलैट-नाइन लोशन (Calat-nine Lotion)
  7. एक्टिवेटेड चारकोल (Activated Charcoal)
  8. क्लोरोक्विन टैबलेट (Chloroquine Tablet)
  9. क्लोफेनीरामाइन (Chlopheniramine)
  10. सेट्रीमाइड और क्लोरहेक्सिडिन (Cetrimide & Chlorhexidine)
  11. ओरल पिल्स (Oral Pills)
  12. फेरस सल्फेट (Ferrous Sulphate)
  13. फोलिक एसिड (Folic Acid)
  14. जेंटियन वायलेट सॉल्यूशन (Gentian Violet Solution)
  15. ग्लिसरीन सपोसिटरी (Glycerine Suppository)
  16. आयोडाइज्ड साल्ट (Iodised Salt)
  17. लाइसोल सॉल्यूशन (Lysol Solution)
  18. मैग्नीशियम ट्राइसिलिकेट/ऐल्यूमिनियम हाइड्रोक्साइड (Magnesium Trisilicate/Alurn Hydroxide)
  19. मेबेंडाजोल टैबलेट (Mebendazol Tablet)
  20. ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्ट (Oral Rehydration Salt)
  21. पेरासिटामोल टैबलेट और सिरप (Paracetamol Tablets & Syrup)
  22. फीनॉक्सी मेथाइल पेनिसिलिन टैबलेट / एमोक्सिसिलिन / एम्पिसिलिन (Phenoxy Menthyl Penicillin Tablet / Amoxicillin / Ampicillin)
  23. सिंपल कफ सिरप (Simple Cough Cinctus)
  24. टेट्रासाइक्लिन आई ऑइंटमेंट (Tetracycline Eye Ointment)
  25. विटामिन ए (Vitamin A)
  26. विटामिन सी (Vitamin C)
  27. एट्रोपिन (Atropine)
  28. एफेड्रिन (Ephidrine)
  29. एर्गोमेट्रीन (Ergometrine)
  30. पॉविडोन-आयोडीन (Povidone – Iodine)
  31. लिन्डेन (Lindane)
  32. पाइपेराजिन (Piperazine)
  33. कोडीन (Codeine)
  34. को-ट्रिमाजोल (Co-trimazole)
  35. इसपघुला (Ispaghula)
  36. मेट्रोनिडाजोल (Metronidazole)
  37. प्राइमाक्विन (Primaquine)
  38. सोडियम बाइकार्बोनेट (बेकिंग सोडा) (Sodium Bicarbonate – Baking Soda)
  39. सना (Senna)
  40. सल्फाडिमिडिन (Sulphadimidine)
  41. विटामिन बी कॉम्प्लेक्स (Vitamin B Complex)
  42. विटामिन डी (Vitamin D)

CMS & ED कोर्स में कितनी परीक्षा देनी होती है

CMS & ED कोर्स के दौरान कुल दो परीक्षा देनी होती है। पहली CMS और दूसरी ED। दोनों परीक्षाओं में थ्योरी के साथ-साथ प्रेक्टिकल एग्जाम भी होते हैं।

CMS : यह परीक्षा 12 महीने के बाद कराई जाती है जिसमें थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों शामिल होते हैं। यह पेपर इस प्रकार हैं-

  • एनाटॉमी एंड फिजियोलॉजी (Anatomy and Physiology)
  • पैथोलॉजी (Pathology)
  • हेल्थ एंड हाइजीन (Health and Hygiene)
  • ऑब्सटेट्रिक एंड गायनेकोलॉजी (Obstetrics and gynaecology)
  • प्रैक्टिकल-1
  • प्रैक्टिकल-2
  • प्रैक्टिकल-3
  • प्रैक्टिकल-4

ED : यह परीक्षा 18 महीने के बाद होती है, जिसमें निम्नलिखित पेपर शामिल है-

  • मेडिकल ज्यूरिसप्रुडेंस (Medical Jurisprudence)
  • प्रैक्टिस ऑफ मेडिसिन (Practice of Medicine)
  • प्रायमरी हेल्थ केयर (primary health care)
  • प्रैक्टिकल-1
  • प्रैक्टिकल-2
  • प्रैक्टिकल-3

CMS & ED कोर्स के लिए आवेदन कैसे करें?

CMS & ED में दाखिला लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने राज्य में CMS & ED कोर्स कराने वाले संस्थान का चयन करना होगा। आप दो तरीकों से दाखिला ले सकते हैं। जिसमें पहला सीधे संस्थान में जाकर और दूसरा ऑनलाइन माध्यम से।

यदि आप ऑनलाइन माध्यम से दाखिला लेना चाहते हैं, तो आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा। इसमें मांगी गई सभी डिटेल्स, जैसे शैक्षिक योग्यता, निवास प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, मोबाइल नंबर आदि भरनी होगी। इसके बाद आपको आवश्यक शुल्क का भुगतान के बाद रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा।  

यदि दाखिला प्रवेश परीक्षा पर आधारित है, तो आपको सबसे पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा। परीक्षा के बाद आपके नंबरों के आधार पर काउंसलिंग के माध्यम से आपका चयन किया जाएगा।

CMS & ED के बाद करियर

CMS & ED कोर्स करने के बाद आपके पास करियर के कई विकल्प होते हैं। आप सरकारी व प्राइवेट हॉस्पिटल में काम कर सकते हैं। इसके अलावा, कम्युनिटी हेल्थ वर्कर, मेडिकल रिप्रजेंटेटिव, प्रायमरी हेल्थ केयर नर्स, हेल्थ एजुकेटर, असिस्टेंट फार्मासिस्ट, हेल्थ केयर कंसलटेंट आदि के तौर पर काम कर सकते हैं। इसके साथ ही, आप अपना खुद का प्राइमरी हेल्थ केयर सेंटर भी खोल सकते हैं हालांकि, इसके लिए आपको लाइसेंस की आवश्यकता होती है।

FAQs – CMS ED me Kitne Subject Hote hai

Question : CMS & ED कोर्स के बाद डॉक्टर बन सकते हैं क्या?

Answer – CMS & ED कोर्स करने के बाद आप डॉक्टर नहीं बनते, लेकिन प्राथमिक चिकित्सा में विशेषज्ञता हासिल करके ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर सकते हैं। यदि आप डॉक्टर बनना चाहते हैं, तो आपको एमबीबीएस या कोई अन्य चिकित्सा डिग्री कोर्स करने की आवश्यकता होगी।

Question : CMS & ED कोर्स में कितना खर्चा आता है।

Answer – CMS & ED कोर्स में 20,000 से 60,000 रूपए का खर्चा आता है। यह विभिन्न संस्थानों पर निर्भर करता है।

Question : CMS & ED कोर्स में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

Answer – CMS & ED कोर्स में विभिन्न सब्जेक्ट होते हैं कुछ मुख्य सब्जेक्ट इस प्रकार हैं– एनाटॉमी एंड फिजियोलॉजी, पैथोलॉजी, हेल्थ एंड हाइजीन, ऑब्सटेट्रिक एंड गायनेकोलॉजी, मेडिकल ज्यूरिसप्रुडेंस, प्रैक्टिस ऑफ मेडिसिन, प्रायमरी हेल्थ केयर।

Question : CMS & ED करने के बाद क्लीनिक खोल सकते हैं क्या?

Answer – CMS & ED कोर्स करने के बाद आप क्लिनिक नहीं खोल सकते। आप प्राइमरी हेल्थ केयर सेंटर खोल सकते हैं, लेकिन इसके लिए लाइसेंस की आवश्यकता होती है।

निष्कर्ष :

दोस्तों, इस लेख में हमने आपको CMS ED me Kitne Subject Hote hai, इसके बारे में पूरी जानकारी दी है। इसके अलावा, हमने इसमें आपको CMS & ED के लिए कितनी योग्यता होनी चाहिए, फुल फॉर्म, कॉलेज कोर्स की अवधि, फीस आदि के बारे में भी जानकारी दी है। यदि आपके पास इससे संबंधित किसी भी प्रकार का प्रश्न हो तो हमें कमेंट के माध्यम से जरूर पूछे। यह लेख अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके। हमारा यह लेख पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment