बीए में कितने विषय होते है? | BA me Kitne Subject Hote Hai [2025]

इस लेख में हम आपको BA me Kitne Subject Hote hai, इसकी जानकारी देने वाले हैं। बीए जिसका पूरा नाम बैचलर आफ आर्ट्स है एक तीन साल का स्नातक कोर्स है। अधिकतर आर्ट्स के छात्र 12वीं के बाद बीए करना प्रेफर करते हैं, लेकिन उन्हें बीए के विषयों को लेकर काफी कंफ्यूजन रहती है। इस लेख में हम आपको विषयों की जानकारी के अलावा कॉलेज, फीस, करियर आदि के में जानकारी देंगे।

यदि आप भी आर्ट्स के छात्र हैं और बीए करने की सोच रहे हैं, तो इस लेख को जरूर पढ़ें। इसे पढ़ने के बाद आपके सारे डाउट क्लियर हो जाएंगे।

बीए कितने प्रकार के होते हैं?

जैसा कि हमने बताया, अधिकतर आर्ट्स के छात्र 12वीं के बाद बीए करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि बीए कितने प्रकार के होते हैं यदि नहीं, तो आपको बता दें कि बीए दो प्रकार के होते हैं– बीए जनरल और बीए ऑनर्स।

बीए जनरल में आपको इतिहास, राजनीतिक विज्ञान, समाजशास्त्र, भूगोल, हिंदी, अंग्रेजी और दर्शनशास्त्र जैसे विषय पढ़ने होते हैं। यह कोर्स उन छात्रों के लिए अच्छा विकल्प है जो बीए में एक व्यापक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं।

वही, बीए ऑनर्स की बात करें तो इसमें छात्रों को एक विशेष विषय में गहन अध्ययन करने का मौका मिलता है। इसमें छात्र इतिहास, राजनीतिक विज्ञान, अंग्रेजी, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, अर्थशास्त्र, हिंदी और भूगोल जैसे किसी एक विषय के साथ बीए ऑनर्स करते हैं।

कॉलेज का चयन

बीए करने के लिए एक अच्छे कॉलेज का होना काफी जरूरी है। आप सरकारी या प्राइवेट कॉलेज से बीए कर सकते हैं।

सरकारी कॉलेज या विश्विद्यालय से BA करने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा देनी होती है। यहां आपको परीक्षा में आए नंबरों के आधार पर एडमिशन मिलता है, जबकि प्राइवेट कॉलेज में प्रवेश परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं होती। कुछ प्राइवेट कॉलेज प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं, लेकिन अधिकतर कॉलेजों में आपको आपके 12वीं के अंकों के आधार पर ही एडमिशन मिल जाता है।

कुछ विश्वविद्यालयों की लिस्ट जहां से आप बीए कर सकते हैं-

  • Lucknow University
  • Allahabad University
  • Banaras Hindu University
  • Delhi University
  • Jawaharlal Nehru University
  • Patna University
  • Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University, Kanpur
  • University of Mumbai
  • Aligarh Muslim University
  • University of Hyderabad
  • Osmania University
  • Kumaun University, Uttarakhand

बीए की फीस कितनी होती है

सरकारी कॉलेज में प्राइवेट कॉलेज के मुकाबले बीए की फीस कम होती है। सरकारी कॉलेज में बीए की प्रतिवर्ष फीस 5,000 से 20,000 रूपए तक होती है, जबकि प्राइवेट कॉलेज की बात करें तो यहां पर आपको प्रतिवर्ष 20,000 से 80,000 या इससे भी अधिक फीस देनी पड़ सकती है। यह कॉलेज की प्रतिष्ठा और सुविधाओं पर निर्भर करती है।

BA Me Kon Kon Se Subject Hote Hai 

बीए में आपको अपनी रुचि के अनुसार विषयों का चयन करना होता है। कई कॉलेज और विश्वविद्यालय में विभिन्न विषय चुनने का मौका मिलता है, लेकिन कुछ कॉलेज और विश्वविद्यालय में सीमित विकल्प उपलब्ध होते हैं। आपको उन्हीं में से विषय चुनने होते हैं।

बीए फर्स्ट और सेकंड ईयर में आपको तीन-तीन विषय पढ़ने होते हैं, जबकि थर्ड ईयर में आपको दो सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं। इसके अतिरिक्त, दो अनिवार्य विषय भी होते हैं, जिन्हें आपको तीन वर्षों में से किसी भी एक वर्ष में पास करना होता है।

बीए सब्जेक्ट लिस्ट

  • इतिहास (History)
  • भूगोल (Geography)
  • राजनीति विज्ञान (Political Science)
  • शारीरिक शिक्षा (Physical Education)
  • समाजशास्त्र (Sociology)
  • अर्थशास्त्र (Economics)
  • हिंदी साहित्य (Hindi Literature)
  • अंग्रेजी साहित्य (English Literature)
  • गृह विज्ञान (Home Science)
  • संस्कृत (Sanskrit)
  • पर्यावरणीय अध्ययन (Environment Studies)
  • मनोविज्ञान (Psychology)
  • दर्शनशास्त्र (Philosophy)

बीए के बाद नौकरी

बीए के बाद आपके पास करियर के कई विकल्प होते हैं जैसे- पत्रकारिता, टीचिंग, कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव, सिविल सर्विसेज, गवर्नमेंट जॉब्स आदि।

पत्रकारिता : बीए कंप्लीट करने के बाद पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। यहां पर आप एक कंटेंट राइटर और संपादक के रूप में काम कर सकते हैं।

टीचिंग : टीचिंग के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। आप किसी भी प्राइवेट कॉलेज में टीचर के रूप में काम कर सकते हैं। इसके अलावा, सरकारी टीचर बनने के लिए आपको b.ed कोर्स करना होता है। b.ed कोर्स करने के बाद आपको CTET और State TET परीक्षा के लिए आवेदन करना होता है इसे क्लियर करने के बाद ही आप TGT टीचर वैकेंसी के लिए अप्लाई करना होता है।

कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव : आप बीए करने के बाद कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव के क्षेत्र में भी आप काम कर सकते हैं। यहां पर कई बीपीओ और कस्टमर सर्विस कंपनियां बीए ग्रेजुएट कैंडिडेट की हायरिंग करती हैं।

सिविल सर्विसेज : आप सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी करके IAS, IPS और IFS जैसे प्रतिष्ठित सरकारी पद प्राप्त कर सकते हैं।

गवर्नमेंट जॉब्स : दोस्तों, अधिकतर छात्र बीए कंप्लीट करने के बाद गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करते हैं इसमें आप रेलवे, एसएससी, डिफेंस सर्विसेज आदि में क्षेत्र में जा सकते हैं।

FAQs – BA Me Kitne Subject Hote Hai

Question : BA में कितने Subject होते हैं?

Answer – BA में कई सब्जेक्ट होते हैं जो की इस प्रकार से हैं – इतिहास, भूगोल, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र और दर्शनशास्त्र।

Question : बीए में क्या-क्या बन सकते हैं?

Answer – बीए पूरा करने के बाद आप टीचर, जर्नलिस्ट, राइटर , ट्रांसलेटर/इंटरप्रेटर, फोटोग्राफर, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर, डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट, इवेंट मैनेजर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सोशल मीडिया मैनेजर आदि बन सकते है। इसके अलावा, आप सिविल सर्विसेज की तैयारी करके IAS, IPS, IFS और सरकारी नौकरी जैसे- बैंक पीओ, सहायक अधिकारी आदि बन सकते हैं।

निष्कर्ष:

इस लेख में हमने आपको BA me kitne subject hote hai, इसके बारे में जानकारी दी है। इसके साथ ही बीए कितने प्रकार के होते हैं, कॉलेज का चयन, फीस और बीए के बाद करियर के विकल्प आदि के बारे में भी जानकारी दी है। अगर आपके पास इससे संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल हो तो हमें कमेंट कर के जरूर पूछें। यह लेख को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि उन्हें महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके।

Leave a Comment