12वीं के बाद क्या करें | 12th Ke Baad Kya Kare

12th Ke Baad Kya Kare : 12वीं के बाद करियर बनाने के कई ऑप्शन होते हैं। आपको अपनी योग्यता और रुचि के अनुसार एक ऐसा कोर्स का चुनना चाहिए, जिससे आपका भविष्य बेहतर हो सके, लेकिन अक्सर इस पड़ाव पर आकर छात्र कंफ्यूज हो जाते हैं कि उनके लिए कौन सा कोर्स बेहतर रहेगा। इस लेख में हम आपको यह समझने का प्रयास करेंगे कि आपके लिए कौन सा कोर्स बेहतर रहेगा। हम आपको हर कोर्स के बारे में सरल भाषा में स्पष्ट जानकारी देंगे ताकि आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई डाउट ना रहे और आप एक सही कोर्स चुनने के लक्ष्य तक पहुंच सके। तो चलिए, बिना टाइम गवाएं विस्तार से जानते हैं कि 12वीं के बाद क्या करें।

12वीं कक्षा के बाद छात्र क्या करें ?

12वीं के बाद PCM के छात्र BSc, B. Tech, B. Arch, BCA आदि कोर्स कर सकते हैं तथा PCB के छात्र MBBS, BDS, BAMS, BHMS, B. Pharma, Nursing, Biotechnology, BMLT जैसे कोर्स कर सकते हैं। कॉमर्स के छात्रों के लिए BCom, BBA, BMS, BBS, CA, CS चुनना ठीक रहेगा, जबकि आर्ट्स के छात्रों के लिए BA, LLB, BJMC, Hotel Management या Event Management जैसे कोर्स उपयुक्त रहेंगे।

तो चलिए अब सभी कोर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

12th साइंस के बाद छात्र क्या करें

यदि आपने साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास की है, तो आपके पास करियर के ढेर सारे विकल्प मौजूद होते है। नीचे हमने आपको ऐसे कई विकल्प बताएं हैं जिन्हें आप 12वीं साइंस के बाद कर सकते हैं।

PCM के छात्र B. Tech या B. Arch करें: यदि आपकी रुचि इंजीनियरिंग या आर्किटेक्चर में है, तो आप बीटेक या बी. आर्क कर सकते हैं। इंजीनियरिंग क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक छात्र सिविल, मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल या आईटी इंजीनियरिंग जैसी विभिन्न ब्रांचों में बीटेक कर सकते हैं। यदि आपकी रुचि आर्किटेक्चर व डिजाइनिंग में है, तो आप बी. आर्क कर सकते हैं। दोनों कोर्स के लिए आपको राष्ट्रीय व राज्य स्तर प्रवेश परीक्षाएं देनी होती है।

PCB के छात्र MBBS, BDS, BAMS, BHMS करें: 12th PCB के छात्र MBBS, BDS, BAMS, BHMS जैसे डिग्री कोर्स कर सकते हैं। इसे करने के लिए आपको NEET-UG की प्रवेश परीक्षा देनी होती है। इसके अलावा, आपके पास Nursing, Biotechnology, B. Pharma और BMLT जैसे विकल्प भी मौजूद होते हैं।

BCA करें: जिन छात्रों को कंप्यूटर प्रोग्रमिंग और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में रुचि है वे BCA कर सकते हैं। यह एक 3 साल का स्नातक कोर्स है। इसमें करियर की कई संभावनाएं होती है। आज के समय में BCA एक लोकप्रिय कोर्स बनता जा रहा है। इसे आप सरकारी व प्राइवेट दोनों कॉलेज से कर सकते हैं हालांकि, सरकारी कॉलेज के लिए आपको विभिन्न प्रवेश परीक्षाएं देनी होती है, जबकि प्राइवेट कॉलेज में आपको डायरेक्ट एडमिशन मिल जाता है।

BSc करें: साइंस से 12th पास करने के बाद आप BSc कर सकते हैं, बीएससी का पूरा नाम बैचलर ऑफ साइंस होता है। यह एक तीन साल का डिग्री कोर्स है। इसे आप सरकारी या प्राइवेट कॉलेज से कर सकते हैं। इसे करने के बाद आप विभिन्न सरकारी नौकरियों के साथ सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी भी कर सकते हैं।

NDA की तैयारी करें: 12th साइंस स्ट्रीम के बाद आप एनडीए की तैयारी कर सकते हैं। इसकी परीक्षा के बाद आप भारतीय सेना, नौसेना या वायु सेवा में ऑफिसर के तौर पर अपना करियर बना सकते हैं

12th कॉमर्स के बाद छात्र क्या करें

यदि आपने कॉमर्स स्ट्रीम से 12th पास की है, तो आपके पास करियर के कई विकल्प होते हैं। नीचे हमने आपको ऐसे कई विकल्प बताएं हैं जिन्हें आप 12th कॉमर्स के बाद कर सकते हैं।

CA कोर्स करें: CA यानी चार्टर्ड अकाउंटेंट एक लोकप्रिय कोर्सेज में से एक है। अक्सर कॉमर्स के छात्र 12वीं के बाद CA कोर्स का चयन करते हैं हालांकि, यह कोर्स किसी भी स्ट्रीम के छात्र कर सकते हैं, लेकिन कॉमर्स फील्ड के छात्रों को इसमें अधिक एडवांटेज मिलती है। इस कोर्स में छात्र फाइनेंशियल लेखा-जोखा तैयार करना, अकाउंट ऑडिट और एनालिसिस करना, टेक्स्ट भुगतान का हिसाब किताब रखना आदि सीखते हैं। CA कोर्स पूरा करने में करीब 4 से 5 साल लगते हैं।

CS कोर्स करें: 12th कॉमर्स के बाद छात्रों के लिए कंपनी सेक्रेटरी कोर्स भी एक अच्छा ऑप्शन होता है। कंपनी सेक्रेटरी कंपनी से जुड़े सभी कानूनी और वित्तीय मामलों की देखरेख करता है।

बी.कॉम करें: 12th कॉमर्स के छात्र बीकॉम यानी बैचलर ऑफ कॉमर्स में ग्रेजुएशन कर सकते हैं। यह 3 साल का डिग्री कोर्स है, जिसमें आपको अकाउंटेंसी और बिजनेस मैनेजमेंट जैसे विषयों की जानकारी दी जाती है। इसके बाद आप M. Com या MBA कर सकते हैं जिससे करियर के कई विकल्प आपके सामने होते हैं।

BBA करें: BBA जिसका पूरा नाम बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन होता है। इस कोर्स में छात्र बिजनेस और उसके मैनेजमेंट के तरीकों को भली-भांति सीखते हैं। यह एक लोकप्रिय कोर्स इसमें से एक है और इसके साथ यदि आप MBA भी कर लेते हैं, तो आपके सामने करियर की कई ऑप्शन खुल जाते हैं।

BMS या BBS करें: BBS और BMS एक 3 साल का कोर्स है, जिसमें आपको बिजनेस और मैनेजमेंट के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी जाती है। इन कोर्स के बाद आप विभिन्न कंपनियों में काम कर सकते हैं या फिर हायर स्टीड जैसे MBA भी कर सकते हैं।

12th आर्ट्स के बाद क्या करें 

यदि आपने आर्ट्स साइड से 12th पास की है, तो आपके पास करियर के ढेर सारे विकल्प मौजूद होते है। नीचे हमने आपको ऐसे कई विकल्प बताएं हैं जिन्हें आप 12th आर्ट्स पास करने के बाद कर सकते हैं।

BA करें: 12th के बाद आप BA यानी बैचलर ऑफ़ आर्ट एजुकेशन कर सकते हैं। यह 3 साल का एक डिग्री कोर्स है। इसके बाद आप यूपीएससी जैसे सिविल सर्विसेज की तैयारी कर सकते हैं। यदि आप हायर स्टडीज करना चाहते हैं तो MA कर सकते हैं। इसके अलावा b.ed करके आप टीचिंग क्षेत्र में भी जा सकते हैं।

BJMC करें: 12वीं के बाद आप BJMC करके पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। इस कोर्स के बाद आपको मीडिया और पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं को समझने में आसानी होगी। इस कोर्स के बाद आप विभिन्न समाचार चैनल, प्रिंट मीडिया, डिजिटल मीडिया में पत्रकार, लेखक, संपादक, रिपोर्टर, कंटेंट क्रिएटर और पीआर के तौर पर काम कर सकते हैं।

LLB करें: यदि आपकी रुचि कानूनी क्षेत्र में है, तो आप LLB कर सकते हैं। यह एक बैचलर डिग्री कोर्स है जो 5 साल में कंप्लीट होता है। LLB के बाद आप वकील, लीगल कंसलटेंट या सरकारी वकील के तौर पर काम कर सकते हैं या फिर आप फायर स्टडीज LLM की पढ़ाई भी कर सकते हैं जो 1 से 2 साल का मास्टर डिग्री कोर्स है।

मैनेजमेंट या इवेंट मैनेजमेंट कोर्स करें: 12वीं आर्ट्स के बाद आप होटल मैनेजमेंट या इवेंट मैनेजमेंट कोर्स कर सकते हैं। यह दोनों कोर्स काफी पॉप्युलर है। होटल मैनेजमेंट में आपको होटल से संबंधित सभी जानकारियां दी जाती हैं, जिसमें रिसेप्शन, फूड, सर्विस, हाउसकीपिंग आदि शामिल है यानी कि आपको होटल की हर एक व्यवस्था को संभालना होता है। यह कोर्स 3 से 4 साल का होता है। वही, इवेंट मैनेजमेंट की बात करें तो आपको इवेंट की सारी जिम्मेदारियां संभालनी होती है। यह कोर्स 3 साल का होता है, कई संस्थान 6 महीने से 1 साल के छोटे कोर्स भी प्रोवाइड करती हैं।

FAQs – 12th ke Baad kya kare

Question : किन कोर्सेज में सबसे ज्यादा जॉब अपॉर्चुनिटी होती है?

Answer – ऐसे कई कोर्सेज हैं जिनमें जॉब अपॉर्चुनिटी ज्यादा होती है जैसे इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट, चार्टर्ड एकाउंटेंसी, एजुकेशन आदि।

Question : क्या 12वीं के बाद सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं?

Answer – 12वीं के बाद आप SSC CGL, पुलिस कांस्टेबल, रेलवे, डाक विभाग जैसी विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Question : 12वीं के बाद कौन से डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं?

Answer – 12वीं के बाद कई डिप्लोमा कोर्स है, जिन्हें आप कर सकते हैं जैसे पॉलिटेक्निक, डी फार्मा, GNM/ANM, होटल मैनेजमेंट डिप्लोमा, एयर होस्टेस और एविएशन डिप्लोमा, जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन डिप्लोमा आदि।

निष्कर्ष :

इस लेख में हमने आपको 12th ke Baad kya kare, इसकी संपूर्ण जानकारी दी है। यहां हमने प्रत्येक फील्ड को विस्तार से समझाने का प्रयास किया है ताकि आपको यह समझने में आसानी हो सके कि आपके लिए कौन-सा कोर्स उचित रहेगा। यदि आपके पास इससे संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल हो तो हमसे कमेंट के जरिए अवश्य पूछें। यह लेख अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके। हमारे इस लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment