NEET me Kitne Subject Hote hai : यदि आप नीट परीक्षा की तैयारी शुरू करने जा रहे हैं, तो यह जानना आपके लिए बेहद जरूरी है कि नीट में कितने सब्जेक्ट होते हैं और नीट का सिलेबस क्या है? इस लेख में हम आपको नीट के विषयों के बारे में स्पष्ट जानकारी देंगे ताकि आपके मन में इससे जुड़ा कोई भी डाउट ना रहें। सही जानकारी के साथ आप सही दिशा में नीट की तैयारी कर सकेंगे। यदि आप भी नीट की तैयारी करने जा रहे हैं तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।
NEET में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
नीट में मुख्य रूप से तीन सब्जेक्ट होते हैं– फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी। यह तीन सब्जेक्ट आपको नीट की प्रिपरेशन के दौरान पढ़ने होते हैं। यह सभी सब्जेक्ट नीट एग्जाम के लिए कंपलसरी होते हैं। नीट परीक्षा के माध्यम से आप MBBS, BDS, BAMS, BHMS और B.Sc Nursing जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश लें सकते हैं।
NEET-2025 Syllabus
Physics
- फिजिक्स एंड मेजरमेंट (Physics and Measurement)
- काइनेमेटिक्स (Kinematics)
- लॉस ऑफ मोशन (Laws of Motion)
- वर्क, एनर्जी एंड पावर (Work, Energy, and Power)
- रोटेशनल मोशन (Rotational Motion)
- ग्रेविटेशन (Gravitation)
- प्रॉपर्टीज ऑफ सॉलिड्स एंड लिक्विड्स (Properties of Solids and Liquids)
- थर्मोडायनेमिक्स (Thermodynamics)
- काइनेटिक थ्योरी ऑफ गैसेस (Kinetic Theory of Gases)
- ऑस्सिलेशन एंड वेव्स (Oscillation and Waves)
- इलेक्ट्रोस्टैटिक्स (Electrostatics)
- करंट इलेक्ट्रिसिटी (Current Electricity)
- मैग्नेटिक इफेक्ट्स ऑफ करंट एंड मैग्नेटिज्म (Magnetic Effects of Current and Magnetism)
- इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन एंड अल्टरनेटिंग करंट्स (Electromagnetic Induction and Alternating Currents)
- इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स (Electromagnetic Waves)
- ऑप्टिक्स (Optics)
- डुअल नेचर ऑफ मैटर एंड रेडिएशन (Dual Nature of Matter and Radiation)
- एटम्स एंड न्यूक्ली (Atoms and Nuclei)
- इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस (Electronic Devices)
- एक्सपेरिमेंटल स्किल्स (Experimental Skills)
Chemistry
- सम बेसिक कॉन्सेप्ट्स ऑफ केमिस्ट्री (Some Basic Concepts of Chemistry)
- स्ट्रक्चर ऑफ एटम (Structure of Atom)
- क्लासिफिकेशन ऑफ एलेमेंट्स एंड पीरियोडिसिटी इन प्रॉपर्टीज (Classification of Elements and Periodicity in Properties)
- केमिकल बॉन्डिंग एंड मॉलिक्यूलर स्ट्रक्चर (Chemical Bonding and Molecular Structure)
- स्टेट्स ऑफ मैटर: गैसेस एंड लिक्विड्स (States of Matter: Gases and Liquids)
- थर्मोडायनेमिक्स (Thermodynamics)
- इक्विलिब्रियम (Equilibrium)
- रेडॉक्स रिएक्शन्स (Redox Reactions)
- पी-ब्लॉक एलेमेंट्स (P-Block Elements)
- डी- एंड एफ-ब्लॉक एलेमेंट्स (d- and f-Block Elements)
- कोऑर्डिनेशन कंपाउंड्स (Coordination Compounds)
- प्यूरिफिकेशन एंड कैरेक्टराइजेशन ऑफ ऑर्गैनिक कंपाउंड्स (Purification and Characterisation of Organic Compounds)
- सम बेसिक प्रिंसिपल्स ऑफ ऑर्गैनिक केमिस्ट्री (Some Basic Principles of Organic Chemistry)
- हाइड्रोकार्बन्स (Hydrocarbons)
- ऑर्गैनिक कंपाउंड्स कंटेनिंग हैलोजेन्स (Organic Compounds Containing Halogens)
- ऑर्गैनिक कंपाउंड्स कंटेनिंग ऑक्सीजेन (Organic Compounds Containing Oxygen)
- ऑर्गैनिक कंपाउंड्स कंटेनिंग नाइट्रोजन (Organic Compounds Containing Nitrogen)
- बायोमॉलिक्यूल्स (Biomolecules)
- प्रिंसिपल्स रिलेटेड टू प्रैक्टिकल केमिस्ट्री (Principles Related to Practical Chemistry)
Biology
- डाइवर्सिटी ऑफ लिविंग ऑर्गेनिज्म्स (Diversity of Living Organisms)
- स्ट्रक्चरल ऑर्गेनाइजेशन इन प्लांट्स एंड एनीमल्स (Structural Organization in Plants and Animals)
- सेल स्ट्रक्चर एंड फंक्शन (Cell Structure and Function)
- प्लांट फिजियोलॉजी (Plant Physiology)
- ह्यूमन फिजियोलॉजी (Human Physiology)
- रिप्रोडक्शन (Reproduction)
- जेनेटिक्स एंड इवोल्यूशन (Genetics and Evolution)
- बायोलॉजी एंड ह्यूमन वेलफेयर (Biology and Human Welfare)
- बायोटेक्नोलॉजी एंड इट्स एप्लीकेशन्स (Biotechnology and its Applications)
- इकोलॉजी एंड एनवायरनमेंट (Ecology and Environment)
NEET में कितने पेपर होते हैं?
नीट परीक्षा में कुल एक पेपर ऑफलाइन मॉड से होता है। इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से 200 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसमें आपको 180 प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए चार अंक निर्धारित होते हैं और गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाता है, जबकि बिना प्रयास किए गए प्रश्नों के लिए शून्य अंक निर्धारित होते हैं। कुल मिलाकर नीट का पेपर 720 अंकों का होता है।
MBBS, BDS और BAMS के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए?
MBBS, BDS और BAMS के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए, अक्सर यह सवाल छात्रों के मन में आता है। आपको बता दें कि इन सभी पाठ्यक्रमों के लिए नीट परीक्षा में अधिकतम स्कोर प्राप्त करने होते हैं। हर साल स्कोर में उतार-चढ़ाव होते रहते हैं। इसमें सामान्य, एससी/एसटी और ओबीसी वर्ग के छात्रों की कट ऑफ अलग-अलग जाती हैं।
NEET 2024 का कट ऑफ क्या था
NEET 2024 में सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों का 50% के आधार पर 720 से 164 के बीच कट ऑफ गया था, जबकि ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों का कट ऑफ 40% पर था, जिसमें 163 से 129 के बीच स्कोर गया था।
इसके अलावा, सामान्य और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ 45% पर रखी गई थी, जिसका स्कोर रेंज 163 से 146 के बीच था, जबकि एससी पीडब्ल्यूडी और ओबीसी दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ 40% पर थी, जिसका स्कोर रेंज 145 से 149 गया था। इसके साथ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ भी 40% पर थी, लेकिन इनका स्कोर रेंज 141 से 139 के बीच था।
NEET में कितना खर्चा आता है?
यदि आप सेल्फ नीट की तैयारी कर रहे हैं, तो इसमें ज्यादा खर्चा नहीं आता। इसमें सिर्फ आपकी किताबें और ऑनलाइन सामग्री यदि आप परचेज करते हैं, तो उस पर कुछ खर्च आ सकते हैं, लेकिन यदि आप कोचिंग के माध्यम से नीट की तैयारी कर रहे हैं तो इसमें कोचिंग की फीस का खर्चा आ सकता है, जिसमें अमूमन 50,000 से 1,50,000 रुपए तक खर्च हो सकते हैं।
FAQs – NEET Me Kitne Subject Hote Hai
Question : नीट परीक्षा क्या है?
Answer – नीट एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसके तहत आप विभिन्न मेडिकल पाठ्यक्रम जैसे– MBBS, BDS, BHMS, BAMS और Bsc Nursing आदि कोर्स में दाखिला लेते हैं।
Question : क्या नीट में मैथ आती है?
Answer – नीट परीक्षा में मैथ का कोई भी प्रश्न नहीं आता। यह पूर्णत: मेडिकल क्षेत्र की परीक्षा है। हालांकि, फिजिक्स में कुछ मैथ के बेसिक कॉन्सेप्ट का इस्तेमाल करना पड़ता है।
Question : नीट परीक्षा देने के लिए कितनी योग्यता होनी चाहिए?
Answer – छात्र को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से उत्तीर्ण होना आवश्यक है। सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए 50% अंक, जबकि एससी/एसटी व ओबीसी वर्ग के छात्रों के लिए 40% से 45% अंक होने चाहिए।
Question : नीट परीक्षा में कितने प्रश्न पूछे जाते हैं?
Answer – नीट परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसमें आपको 180 प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं। यह कुल 720 अंकों का होता है।
Question : नीट क्लियर करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए होते हैं?
Answer – हर साल मार्क्स अलग-अलग आते हैं और कट ऑफ भी कैटिगरी के हिसाब से अलग-अलग होती है। सामान्य वर्ग के छात्रों का कट ऑफ अधिक जाता है, जबकि एससी/एसटी और ओबीसी वर्ग के छात्रों का कट ऑफ कम जाता है।
Question : नीट की परीक्षा कितने भाषाओं में दे सकते हैं?
Answer – नीट की परीक्षा आप 13 भाषाओं में दे सकते हैं। जिनमें इंग्लिश, हिंदी, उर्दू और अन्य भाषाएं शामिल हैं।
Question : नीट में नेगेटिव मार्किंग होती है क्या?
Answer – हां, नीट में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाता है।
Question : नीट परीक्षा साल में कितनी बार आयोजित की जाती है?
Answer – नीट परीक्षा साल में एक बार मई या जून में आयोजित की जाती है?
Question : नीति परीक्षा देने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?
Answer – नीट परीक्षा देने के लिए आपकी न्यूनतम उम्र 17 वर्ष होनी चाहिए
निष्कर्ष :
दोस्तों, इस लेख में हमने आपको NEET me Kitne Subject Hote Hai, इसके बारे में जानकारी दी है। इसके अलावा, नीट में कुल कितने पेपर होते हैं, नीट क्लियर करने के लिए कितने मार्क्स चाहिए, नीट की तैयारी में कितना खर्च आता है आदि की भी जानकारी दी है। उम्मीद है कि नीट से संबंधित आपके सभी डाउट क्लियर हो गए होंगे। यदि आपके पास इससे संबंधित किसी भी प्रकार का प्रश्न हो तो हमसे कमेंट के अवश्य पूछे। हमारा यह लेख पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।