यदि आपने 10वीं कक्षा पास कर ली है और आगे 11वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम का चयन वाले हैं, तो अक्सर आपके मन में यह सवाल उठता होगा कि साइंस में कितने सजेक्ट होते हैं। दरअसल, जब आप 11वीं कक्षा में जाते हैं, तो आपको यहां कुल मिलाकर 5 सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं, जिसमें चार अनिवार्य सब्जेक्ट होते हैं जो सभी छात्रों को पढ़ने होते हैं , जबकि एक ऑप्शनल सब्जेक्ट होता है जिससे अपनी रुचि के अनुसार चुनना पड़ता है। तो चलिए इस लेख के माध्यम से साइंस में कितने सब्जेक्ट होते हैं विस्तार से जानते हैं।
Science Me Kon Kon se Subject Hote Hai
दोस्तों, यहां पर आपको ध्यानपूर्वक समझना होगा कि साइंस में कितने सब्जेक्ट होते हैं। जैसे कि हमने आपको बताया जब आप कक्षा 11वीं में जाते हैं तो आपको कुल 5 सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं, जिसमें कि 4 मेन सब्जेक्ट होते हैं यानी कि ये 4 सब्जेक्ट आपको हर हाल में पढ़ने होते हैं। साइंस के ये 4 मेन सब्जेक्ट इस प्रकार हैं- पहला केमिस्ट्र है, यदि आपने साइंस ली है तो आपको केमिस्ट्र पढ़ना पड़ेगा, दूसरा सब्जेक्ट फिजिक्स है आपको फिजिक्स भी पढ़ना होगा जो मेन सब्जेक्ट में आता है, तीसरा मैथ्य/बॉयोलॉजी है जोकि मेन सब्जेक्ट हैं, चौथा इंग्लिश है आपको इंग्लिश में भी पढ़नी पड़ेगी।
तो ये 4 सब्जेक्ट आपको एक बार फिर बतला देता हूं।
- फिजिक्स
- केमिस्ट्री
- मैथ्स/बायोलॉजी
- इंग्लिश
कक्षा 11वीं में कितने ऑप्शनल सब्जेक्ट होते हैं?
अब हम लोग ऑप्शनल सब्जेक्ट के बारे में बात कर लेते हैं कि ऑप्शनल सब्जेक्ट कौन-कौन से होते हैं। दोस्तों, साइंस में कई ऑप्शनल सब्जेक्ट होते हैं जिनमें फिजिकल एजुकेशन, कंप्यूटर साइंस, साइकोलॉजी, फाइन आर्ट्स, म्यूजिक, ड्राइंग, होम साइंस आदि शामिल हैं। इसके अलावा, लैंग्वेज सब्जेक्ट हो सकते हैं जैसे – हिंदी, गुजराती, मराठी, उर्दू, बंगाली आदि। हालांकि, इन सभी लैंग्वेज में से आपको कोई एक लैंग्वेज चुननी होती है।
हमने नीचे कुछ ऑप्शनल सब्जेक्ट के नाम दिए हैं
- फिजिकल एजुकेशन
- कंप्यूटर साइंस
- साइकोलॉजी
- फाइन आर्ट्स
- हिंदी या अन्य भाषा
- म्यूजिक
- ड्राइंग
- होम साइंस
दोस्तों मैंने यहां पर आपको 11th साइंस में चार मेन सब्जेक्ट के नाम बताए हैं और 8 ऑप्शनल सब्जेक्ट के बारे में भी बताया है। जो आपको ऑप्शनल बताएं हैं इनमें से स्कूल के पास कुछ ही ऑप्शनल सब्जेक्ट उपलब्ध होते हैं।
कई स्कलों सभी ऑप्शनल सब्जेक्ट उपलब्ध नहीं होते
इतने सारे ऑप्शनल सब्जेक्ट होते तो हैं, लेकिन सभी स्कूलों में आप सभी ऑप्शनल सब्जेक्ट का चयन नहीं कर सकते। हो सकता है कि किसी स्कूल में दो ऑप्शनल सब्जेक्ट हो, तो किसी में तीन। इन सभी में से आपको कोई एक सब्जेक्ट चुनना पड़ता है। बहुत सारे स्कूलों में ऐसा होता है जहां एक ही ऑप्शनल सब्जेक्ट होता है, जिसे सभी छात्रों को पढ़ना होता है।
जैसा कि अगर हम लोग हिंदी की बात कर लें तो यूपी, बिहार, दिल्ली इन सब राज्यों में आपको ज्यादातर हिंदी ऑप्शनल के रूप में देखने को मिलेगा। हालांकि, कई छात्रों को यह समझ नहीं आएगा कि हिंदी मेन सब्जेक्ट है या ऑप्शनल।
स्कूलों के आधार पर भी चुनना पड़ता है ऑप्शनल सब्जेक्ट
कई स्कूलों में ऑप्शनल सब्जेक्ट का चयन स्कूल के अनुसार ही होता है। वहां पर आप अपने अनुसार सब्जेक्ट का चयन नहीं कर सकते, जो स्कूल वाले ऑप्शनल सब्जेक्ट का चयन करते हैं, वही सब्जेक्ट सभी छात्रों को पढ़ाना होता है। उम्मीद है कि आपको क्लियर हो गया होगा कि साइंस में कितने ऑप्शनल सब्जेक्ट होते हैं और कौन-कौन से मेन सब्जेक्ट होते हैं, लेकिन यहां पर मैं आपको एक और बता दूं कि कुछ स्कूलों में एडीशनल सब्जेक्ट भी पढ़ने का विकल्प होता है, तो यह बात आपको जान लेना चाहिए कि आप एडीशनल सब्जेक्ट भी पढ़ सकते हैं, लेकिन सभी स्कूलों में एडीशनल सब्जेक्ट का विकल्प नहीं होता है।
FAQs – Science Me Kitne Subject Hote Hai
Question : Science में कितने Subject होते हैं?
Answer –आपको बता दें की Science में कुल मिलाकर 04 Main Subject होते हैं, जो की इस प्रकार से हैं – फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स/बायोलॉजी, इंग्लिश।
Question : Science में Optional Subject का चुनाव करना जरूरी होता है क्या?
Answer – आपको चार मेन सब्जेक्ट के साथ एक ऑप्शनल सब्जेक्ट पढ़ना होता है।
Question : साइंस में क्या-क्या बन सकते हैं?
Answer – 12वीं साइंस के बाद आपके पास करियर के कई ऑप्शन होते हैं। आप इंजीनियरिंग, मेडिकल, बीएससी, फार्मेसी, पैरामेडिकल कोर्सेज, बीसीए, बीएससी एग्रीकल्चर जैसी कई हायर स्टडीज कर सकते हैं। इसके अलावा, आप सरकारी नौकरी की तैयारी भी कर सकते हैं।
निष्कर्ष :
दोस्तों, इस लेख में मैंने आपको science me kitne subject hote hai इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी है। अगर आपके पास Subject से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमें कमेंट के जरिए जरूर पूछें। यह लेख अपने दोस्तों के साथ में जरूर शेयर करें ताकि उन्हें महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके। हमारा यह लेख पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद।