CA बनने के लिए क्या पढ़ें | CA me Kitne Subject Hote hai

आज के समय में CA के क्षेत्र में करियर बनाने वाले छात्रों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन इस क्षेत्र में कदम बढ़ाने से पहले सही दिशा और पूरी जानकारी का होना बेहद जरूरी है। शुरुआत में कई छात्रों को इस क्षेत्र में अधिक जानकारी न होने के कारण कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सीए बनने की राह चुनौतीपूर्ण तो है, लेकिन सही मार्गदर्शन से इसे आसान बनाया जा सकता है।

यदि आप भी उन छात्रों में से है जिन्होंने CA बनने का फैसला कर लिया है, तो यह जानना आपके लिए बेहद जरूरी है कि CA बनने की योग्यता क्या है, CA me kitne subject hote hai, कितनी फीस लगती है और कितने पेपर होते हैं। सही जानकारी ही आपको इस क्षेत्र में सफलता दिला पाएगी। इसलिए इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

CA बनने के लिए योग्यता

CA बनने के दो रूट होते हैं। पहला, आप 12 वीं के बाद आवेदन कर सकते हैं और दूसरा ग्रेजुएशन के बाद। 12वीं के बाद (कॉमर्स, आर्ट्स या साइंस) किसी भी स्ट्रीम से चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए आवेदन किया जा सकता है। वहीं, यदि आप ग्रेजुएशन के बाद सीए बनना चाहते हैं, तो आपको सीधे CA intermediate में एंट्री मिलती है। इसके लिए कॉमर्स ग्रेजुएट के पास न्यूनतम 55% और अन्य स्ट्रीम के छात्रों के पास 60% अंक होने चाहिए।

CA Me Kon Kon se Subject Hote Hai

सीए कोर्स में कई सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं जिन्हें कई चरणों में बांटा गया है। प्रत्येक चरण में अलग-अलग सब्जेक्ट होते हैं।

CA Foundation : यह पहला चरण होता है। इसमें आपको कुल चार सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं, जो इस प्रकार हैं-

  • Paper 1 : अकाउंटिंग (Accounting)
  • Paper 2 : बिजनेस लॉ (Business Laws)
  • Paper 3 : क्वांटिटी एप्टिट्यूड (Quantitative Aptitude)

CA Intermediate:  यह दूसरा चरण है। इसे दो ग्रुप में बांटा गया है। दोनों ग्रुप में 3-3 सब्जेक्ट होते हैं यानी इस चरण में आपको कुल 6 सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं, जो इस प्रकार हैं –

  • Groups 1 Subjects –
    • अडवांस्ड अकाउंटिंग (Advanced Accounting)
    • कॉर्पोरेट एंड अदर लॉ (Corporate and Other Laws)
    • टैक्सेशन (Taxation)
      • इनकम टैक्स लॉ (Income Tax Law)
      • गुड्स एंड सर्विस टैक्स (Goods and Service Tax)
  • Groups 2 Subjects –
    • कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटिंग (Cost and Management Accounting)
    • ऑडिटिंग और एथिक्स (Auditing and Ethics)
    • फाइनेंशियल मैनेजमेंट (Financial Management)
      • स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट (Strategic Management)

CA Final :  यह अंतिम चरण है और इसे भी दो ग्रुप में बांटा गया है। दोनों ग्रुप में 3-3 सब्जेक्ट होते हैं यानी इस चरण में भी आपको कुल 6 सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं जो इस प्रकार हैं–

Groups 1 Subjects –

  • फाइनेंशियल रिपोर्टिंग (Financial Reporting)
  • एडवांस्ड फाइनेंशियल मैनेजमेंट (Advanced Financial Management)
  • डवांस्ड ऑडिटिंग, एश्योरेंस और प्रोफेशनल एथिक्स (Advanced Auditing, Assurance and Professional Ethics)

Groups 2 Subjects –

  • डायरेक्ट टैक्स लॉ और इंटरनेशनल टैक्सेशन (Direct Tax Laws and International Taxation)
  • इंडायरेक्ट टैक्स लॉज (Indirect Tax Laws)
  •  इंटीग्रेटेड बिजनेस सॉल्यूशंस (Integrated Business Solutions)

सीए कैसे बने?

सीए बनाने के कुछ चरण होते हैं सभी चरणों को पास करना आवश्यक है।

पहला चरण : सीए फाऊंडेशन परीक्षा पास करें

12वीं के बाद आपको का फाउंडेशन की परीक्षा पास करनी होती है। इसके लिए सबसे पहले आपको ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। यह रजिस्ट्रेशन 3 साल के लिए मान्य होता है। फाउंडेशन कोर्स को क्लियर करने के लिए आपको कुल चार पेपर देने होते हैं जो इस प्रकार हैं-

  1. Paper 1: Accounting (100 Marks)
  2. Paper 2: Business Laws (100 Marks)
  3. Paper 3: Quantative Aptitute (100 Marks)
    • Paper 3(A): Business Mathematics (40 Marks)
    • Paper 3(B): Logical Reasoning (20 Marks)
    • Paper 3(C): Statistics (40 Marks)
  4. Paper 4: Business Economics (100 Marks)

दूसरा चरण : सीए इंटरमीडिएट परीक्षा पास करें

सीए फाऊंडेशन परीक्षा पास करने के बाद आपको सीए इंटरमीडिएट के लिए रजिस्ट्रेशन करना होता है। इस चरण में कुल 6 पेपर होते हैं जो इस प्रकार हैं-

Group I

  • Paper 1: Advanced Accounting (100 Marks)
  • Paper 2: Corporate Laws and Other Laws (100 Marks)
    1. Part I: Company Law (60 Marks)
    2. Part II: Other Laws (40 Marks)
  • Paper-3: Taxation (100 Marks)
    1. Paper-3 (1): Income Tax Law (50 Marks)
    2. Paper-3 (2):Goods and Service Tax (50 Marks)

Group II 

  • Paper 4: Cost and Management Accounting(100 Marks)
  • Paper 5: Auditing and Assurance (100 Marks)
  • Paper 6: Financial Management and Strategic Management (100 Marks)
    1. Section A: Financial Management(50 Marks)
    2. Section B: Strategic Management (50 Marks)

तीसरा चरण : सीए आर्टिकलशिप के लिए अप्लाई करें

सीए इंटरमीडिएट के कम से कम एक ग्रुप को क्लियर करने के बाद आप सीए आर्टिकलशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आर्टिकलशिप जिसे प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी कहते हैं। इस दौरान आप किसी अनुभवी चार्टर्ड अकाउंटेंट के साथ 2 साल की ट्रेनिंग करते हैं।

दोस्तों आपको बता दूं कि ट्रैनिंग के अलावा आपको AICITSS ट्रेनिंग भी पूरी करनी होती है।

चौथा चरण सीए फाइनल परीक्षा पास करें

यह अंतिम चरण है सीए इंटरमीडिएट के दोनों ग्रुप और 2 साल की आर्टिकलशिप पूरी करने के बाद आप सीए फाइनल के परीक्षा के लिए एलिजिबल हो जाते हैं। सीए फाइनल में कुल 6 पेपर होते हैं जो इस प्रकार हैं –

  • Paper – 1: Financial Reporting
  • Paper – 2: Advanced Financial Management
  • Paper – 3: Advanced Auditing, Assurance and Professional Ethics
  • Paper – 4: Direct Tax Laws & International Taxation
  • Paper – 5: Indirect Tax Laws
  • Paper – 6: Integrated Business Solutions (Multidisciplinary Case Study with Strategic Management)
    • Section A: Corporate and Economic Laws
    • Section B: Strategic Cost & Performance Management

सीए का काम क्या होता है?

CA कंप्लीट करने के बाद छात्र आडिटिंग के क्षेत्र में जा सकते हैं, जहां पर वे कंपनियों के वित्तीय रिकॉर्ड की जांच कर सकते हैं। इसके अलावा, टैक्स कंसल्टेंसी में काम कर सकते हैं, जहां पर वे कंपनियों के टैक्स भरने और बचाने के तरीके बताने में मदद कर सकते हैं। फाइनेंशियल एडवाइजरी का काम कर सकते हैं, जहां पर वे बिजनेस या व्यक्तिगत ग्राहकों को कहां निवेश करना चाहिए और कहां नहीं, इसकी सलाह दे सकते हैं।

CA कंपनी के लिए लेखा-जोखा तैयार करने का काम कर सकते है, जहां पर वे बैलेंस शीट और आय विवरण तैयार करने में मदद कर सकते हैं। कॉरपोरेट फाइनेंस में भी जा सकते हैं, जहां पर वे कंपनियों के लिए वित्तीय फैसलों में मदद कर सकते हैं। गवर्नेंस और कंप्लायंस के क्षेत्र भी एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है, जहां पर वे कंपनियों को नियमों का पालन कराने में मदद करते हैं। इसके अलावा, चार्टर्ड अकाउंटेंट फ्रीलांस के तौर पर भी अपनी सेवाएं लोगों को दे सकते हैं।

FAQs – CA Me Kitne Subject Hote Hai

Question : CA में कितने Subject होते हैं?

Answer – CA बनने के लिए 12वीं के बाद CA फाउंडेशन एग्जाम देना होता है, जिसमें 4 सब्जेक्ट होते हैं। इसके बाद CA Intermediate और CA Final में 6-6 सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं।

Question : CA कोर्स कितने साल का होता है?

Answer – यदि छात्र सभी परीक्षाएं पहली बार में क्लियर कर लेते हैं, तो CA कोर्स 4 से 5 साल में कंप्लीट हो जाता है।

Question : सीए बनने के लिए 12वीं में कॉमर्स होना जरूरी है?

Answer – सीए बनने के लिए 12वीं में कॉमर्स होना जरूरी नहीं है। आप किसी भी स्ट्रीम से सीए बन सकते हैं। हालांकि, कॉमर्स वाले छात्रों को इस क्षेत्र में अधिक एडवांटेज मिलती है।

Question : CA की सैलरी कितनी होती है?

Answer – एक CA की शुरुआती दौर में सैलरी 6 से 8 लाख रुपए प्रति वर्ष हो सकती है। अनुभव के साथ सैलरी बढ़कर 20 लाख या उससे अधिक भी हो सकती है।

Question : CA की कितनी फीस होती है?

Answer – CA की कुल फीस 50,000 से 1,00,000 रूपए तक हो सकती है। यह फीस कोर्स के विभिन्न चरणों पर निर्भर करती है।

निष्कर्ष :

दोस्तों, इस लेख में हमने आपको CA me kitne subject hote hai, इसके जानकारी दी है। इसके अलावा,  हमने आपको सीए बनने के लिए कितनी योग्यता होनी चाहिए, सीए कैसे बने और CA में कितने पेपर होते हैं इसकी भी जानकारी दी है। यदि आपके पास इससे संबंधित किसी भी प्रकार का प्रश्न हो तो हमें कमेंट के माध्यम से जरूर पूछे। यह लेख अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी मिल सके। यह हमारा लेख पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment