12th के बाद Air Hostess कैसे बने | Air Hostess Kaise Bane [2025]

Air Hostess Kaise Bane : दोस्तों, कई लोगों का एयर होस्टेस बनने का सपना होता हैं लेकिन शुरुआती दौर में उन्हें इस बारे में अधिक जानकारी न होने के कारण कई कठिनाइयों को सामना करना पड़ता है। एयर होस्टेस एक ऐसा पेशा है जहां पर आप यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं का ध्यान रखते हैं। इस पेशे में अधिकतर महिलाएं नजर आती हैं, लेकिन पुरुष भी एयर होस्टेस के रूप में काम करते हैं, जिन्हें आमतौर पर फ्लाइट अटेंडेंट्स या फ्लाइट क्रु मेंबर कहा जाता है।

इस लेख में हम एयर होस्टेस बनने की योग्यता, कोर्स, खर्च, सैलरी आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। यदि आपका भी सपना एयर होस्टेस बनना है, तो इस लेख को अंत तक पढ़ें ताकि आपका हर एक डाउट क्लियर हो जाएं।

एयर होस्टेस बनने के लिए योग्यता

एयर होस्टेस बनने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आपकी उम्र 18 से 26 वर्ष होनी चाहिए। इसके साथ ही, आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए और इंग्लिश एवं हिंदी का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। इसके अलावा, यदि आपको अन्य भाषाओं का ज्ञान है, तो इस क्षेत्र में आपको और भी अधिक एडवांटेज मिल सकती है।

शारीरिक रूप से फिट होना भी एयर होस्टेस बनने के लिए बेहद जरूरी है। आपकी हाइट 5 फीट 2 इंच या उससे अधिक होनी चाहिए। आपका वेट आपकी हाइट के अनुसार ही होना चाहिए। इसके लिए आपको बीएमआई यानी बॉडी मास इंडेक्स पर ध्यान देना होगा। बीएमआई द्वारा आप अपने वेट की गणना करके यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आप एयर होस्टेस के लिए योग्य है या नहीं।

एयर होस्टेस बनने के लिए कौन सा कोर्स करें?

एयर होस्टेस बनने के लिए कई कोर्स उपलब्ध है। 12वीं के बाद आप अपने रुचि के अनुसार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या डिग्री कोर्स कर सकते हैं।

सर्टिफिकेट कोर्स : सर्टिफिकेट कोर्स में आपको एयर होस्टेस से जुड़ी बुनियादी जानकारी प्रदान की जाती है। आमतौर पर इसकी अवधि 6 से 1 साल की होती है, अमूमन इस कोर्स में 50,000 से 1,00,000 रूपय के बीच खर्चा आता है।

सर्टिफिकेट कोर्से लिस्ट–

  • एवियशन हॉस्पिटैलिटी एंड ट्रैवल मैनेजमेंट (Aviation Hospitality & Travel Management)
  • इंटरनेशनल एयरलाइंस एंड ट्रैवल मैनेजमेंट (International Airlines and Travel Management)
  • एवियशन एंड हॉस्पिटैलिटी सर्विस (Aviation and Hospitality Services)
  • हॉस्पिटैलिटी ट्रैवल एंड कस्टमर सर्विस (Hospitality Travel and Customer Service)
  • एवियशन मैनेजमेंट (Aviation Management)
  • एयर होस्टेस / फ्लाइट पर्सर (Air Hostess/Flight Purser)
  • पर्सनालिटी डेवलपमेंट में सर्टिफिकेट कोर्स (Certificate Courses in Personality Development)

डिप्लोमा कोर्स : एयर होस्टेस बनने के लिए आप डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं। इसकी अवधि 1 से 2 साल की होती है। इस दौरान आपको एयरलाइन सर्विस, पर्सनालिटी डेवलपमेंट और कस्टमर सर्विस जैसे विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी जाती है। इस कोर्स में 50,000 से 1,50,000 रुपए तक का खर्चा आता है।

डिप्लोमा कोर्से लिस्ट–

  • एयर होस्टेस डिप्लोमा कोर्स (Air Hostess Diploma Course)
  • एयरलाइंस मैनेजमेंट में डिप्लोमा (Diploma in Airlines Management)
  • एवियशन हॉस्पिटैलिटी एंड ट्रैवल मैनेजमेंट (Aviation Hospitality and Travel Management)
  • एयरलाइंस एंड ट्रैवल मैनेजमेंट में डिप्लोमा (Diploma in Airlines and Travel Management)
  • एयरपोर्ट मैनेजमेंट एंड कस्टमर केयर में डिप्लोमा (Diploma in Airport Management & Customer Care)
  • हॉस्पिटैलिटी, ट्रैवल एंड कस्टमर सर्विस में डिप्लोमा (Diploma in Hospitality, Travel and Customer Service)
  • प्रोफेशनल केबिन क्रू सर्विसेस में डिप्लोमा (Diploma in Professional Cabin Crew Services)

डिग्री कोर्स : डिग्री कोर्स में आपको एविएशन के सभी पहलुओं पर गहराई से जानकारी दी जाती है। यह कोर्स आमतौर पर 3 साल का होता है। इस कोर्स में 1 से 3 लाख रुपए तक का खर्चा आता है।

डिग्री कोर्स लिस्ट– 

  • एयर होस्टेस डिग्री कोर्स (Air Hostess Degree Course)
  • बीए एवियेशन (BA Aviation)
  • बी.एससी एयरलाइंस, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी (B.Sc in Airlines, Tourism and Hospitality)
  • बीबीए विद एयरपोर्ट मैनेजमेंट एंड केबिन क्रू ट्रेनिंग (BBA with Airport Management and Cabin Crew Training)
  • एवियशन एंड हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा (Post Graduate Diploma in Aviation and Hospitality Services)
  • एवियशन, हॉस्पिटैलिटी, ट्रैवल एंड कस्टमर सर्विस में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा (Post Graduate Diploma in Aviation, Hospitality, Travel & Customer Service)

नोट : दोस्तों, विभिन्न संस्थानों में एयर होस्टेस कोर्सेज की फीस अलग-अलग हो सकती है। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आपको संबंधित संस्थान से संपर्क करना उचित रहेगा।

एयर होस्टेस इंस्टीट्यूट्स

  • राजीव गांधी मेमोरियल कॉलेज ऑफ एरोनॉटिक्स (Rajiv Gandhi Memorial College of Aeronautics)
  • फ्रैंकफिन एयर होस्टेस इंस्टीट्यूट (Frankfinn Institute of Air Hostess)
  • यूनिवर्सल एयर होस्टेस अकादमी (Universal Airhostess Academy)
  • जेट एयरवेज ट्रेनिंग अकादमी (Jet Airways Training Academy)
  • पीटीसी एविएशन अकादमी (PTC Aviation Academy)
  • इंदिरा गांधी एरोनॉटिक्स इंस्टीट्यूट (Indira Gandhi Institute of Aeronautics)
  • इंस्टीट्यूट फॉर पर्सनालिटी, एटिकेट एंड ग्रूमिंग (आईपीईजी इंडिया) (Institute for Personality, Etiquette & Grooming)
  • एवलॉन अकादमी, देहरादून (Avalon Academy, Dehradun)

एयरलाइंस कंपनियों में आवेदन कैसे करें?

एयर होस्टेस कोर्स करने के बाद आप विभिन्न एयरलाइंस कंपनियों में आवेदन कर सकते हैं। कई एयरलाइंस कंपनियां हर साल वैकेंसी निकलती है। आप उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

एयरलाइंस कंपनियों की लिस्ट– 

  • एयर इंडिया (Air India)
  • विस्तारा (Vistara)
  • स्पाइसजेट (SpiceJet)
  • इंडिगो (IndiGo)
  • जेट एयरवेज (Jet Airways)
  • कतर एयरवेज (Qatar Airways)
  • ब्रिटिश एयरवेज (British Airways)
  • कैथे पैसिफिक (Cathay Pacific)
  • लुफ्थांसा (Lufthansa)
  • वर्जिन अटलांटिक (Virgin Atlantic)
  • एमिरेट्स एयरलाइंस (Emirates Airlines)

एयर होस्टेस सिलेक्शन प्रोसीजर

दोस्तों, आप बात कर लेते हैं सिलेक्शन प्रोसीजर की। कई एयरलाइंस कंपनियों में सिलेक्शन प्रोसीजर अलग-अलग होते हैं, लेकिन आमतौर पर सिलेक्शन प्रोसीजर तीन दिन तक चलता है, जिसमें अलग-अलग राउंड होते हैं।

पहला दिन : पहले दिन चार राउंड होते हैं, जिसमें पहला राउंड डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का होता है। इसमें 10th और 12th मार्कशीट, कोर्सेज से रिलेटेड सर्टिफिकेट, बर्थ सर्टिफिकेट, पासपोर्ट, पासपोर्ट साइज फोटो, फुल लेंथ फोटो आदि की जांच की जाती है।

दूसरे राउंड में आपको इंग्लिश और हिंदी की बुक्स रीड करनी होती है। साथ ही, आपकी कम्युनिकेशन स्किल भी देखी जाती है।

तीसरे राउंड में आपका पर्सनैलिटी टेस्ट होता, जिसमें वेट से लेकर हाइट तक आदि की जांच की जाती है।

फोर्थ राउंड में आपका पर्सनल इंटरव्यू होता है, जिसमें आपको अपने बारे में जानकारी देनी होती है। इसके बाद ग्रुप डिस्कशन या फिर कुछ अदर एक्टिविटी कराई जा जाती है।

यदि आप इन चारों राउंड को क्लियर कर लेते हैं, तो आपको दूसरे दिन बुलाया जाता है।

दूसरा दिन : दूसरे दिन आपका रिटन टेस्ट लिया जाता है, जिसमें मेंटल एबिलिटी, जनरल एप्टीट्यूड, रीजनिंग, सर्विस एप्टीट्यूड के प्रश्न शामिल होते हैं। यदि आप इसे भी क्लियर कर लेते हैं तो आपको तीसरे दिन बुलाया जाता है।

तीसरा दिन : तीसरे दिन आपका मेडिकल टेस्ट होता, यदि आप मेडिकल टेस्ट भी क्लियर कर लेते हैं तो आपकी जॉब लग जाती है। इसके बाद आपकी ट्रेनिंग शुरू हो जाती है।

एयर होस्टेस की सैलरी कितनी होती है?

एयर होस्टेस की शुरुआती सैलरी 40,000 से 60,000 प्रति माह हो सकती है, जो अनुभव के साथ 50,000 से 1,00,000 या इससे अधिक भी हो सकती है।

FAQs – Air Hostess Kaise Bane

Question : क्या लड़के भी एयर होस्टेस बन सकते हैं?

Answer – लड़के भी एयर होस्टेस के रूप में काम करते हैं, लेकिन आमतौर पर उन्हें फ्लाइट अटेंडेंट्स या फ्लाइट क्रु मेंबर कहा जाता है।

Question : क्या 12वीं के बाद एयर होस्टेस बन सकते हैं?

Answer – 12वीं के बाद आप एयर होस्टेस के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद, रिटन टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन, इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट जैसी
प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है। यदि आप सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या डिग्री कोर्स करने के बाद आवेदन करते हैं, तो इन सभी प्रक्रियाओं को पार करने में काफी मदद मिलती है।

Question : BMI क्या होता है?

Answer – BMI एक माप है, इसके द्वारा किसी व्यक्ति की हाइट के अनुसार उसके वजन की गणना की जाती है।

निष्कर्ष :

इस लेख में हमने आपको 12वीं के बाद Air Hostess Kaise Bane, इसकी पूरी जानकारी दी है। यदि आपके पास इससे संबंधित किसी भी प्रकार का प्रश्न हो तो हमें कमेंट के जरिए अवश्य पूछे। इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें, ताकि उन्हें भी यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके। हमारा यह लेख पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment